Advertisement

करीना कपूर को लगी सैफ अली खान वाली लत

आजकल बेबो वो काम कर रही हैं जो उनके नवाब को पसंद है. सैफ अली खान को जो शौक है उसी

करीना कपूर और सैफ अली खान करीना कपूर और सैफ अली खान
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

कहते हैं खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है. छोटे नवाब यानी सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर खान के साथ भी इन दिनों कुछ ऐसा ही है.

नवाब साहेब के किताबों से इश्क को तो दुनिया जानती है, अब उनकी देखा-देखी उनकी बेगम भी किताबों की दीवानी हो गई हैं, साइकोलॉजिकल थ्रिलर से लेकर मिस्ट्री नॉवेल तक वे बहुत कुछ पढ़ रही हैं.

Advertisement

हाल ही में वे लंदन गई थीं. उन्होंने वहां अपने खाली समय को बेहतरीन किताबें ढूंढने के लिए लंदन की लाइब्रेरी और किताबों की दुकानों के खूब चक्कर लगाए. यही नहीं, करीना कुछ बहुत ही पुरानी किताबें बेचने वाले बुकस्टोर्स पर भी गईं जहां उन्होंने 1700 और 1800 के दौर की साहित्य की किताबों को खरीदा. चलिए किताबों की लत तो अच्छी चीज है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement