Advertisement

करीना का रेडियो शो 10 से, ये सितारे होंगे मेहमान, देखें प्रोमो

करीना कपूर खान अब एक्ट्रेस के बाद रेडियो जॉकी की भूमिका में नजर आने वाली हैं. जान‍िए कौन बनेगा मेहमान.

करीना कपूर खान करीना कपूर खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

करीना कपूर खान अब एक्ट्रेस के बाद रेडियो जॉकी की भूमिका में नजर आने वाली हैं. वे What Women Want with Kareena Kapoor Khan नाम के रेडियो शो में बॉलीवुड की वुमन सेलेब्स से बात करेंगी. इस शो का प्रोमो जारी हुआ है. यह शो 10 दिसंबर से शुरू होगा.

शो में करीना कपूर, स्वरा भास्कर, करिश्मा कपूर, सोहा अली खान, जोया अख्तर, रेगा झा, सनी लियोनी, मल्ल‍िका दुआ, अमृता अरोड़ा से बात करती नजर आएंगी. प्रोमो के दौरान रेगा ने करीना से पूछा कि क्या उनका सीक्रेट सोशल मीडिया अकाउंट है, तो करीना ने कहा कि वे न हां, बोलेंगी और न ही न.

Advertisement

करीना कपूर ने कहा, ''यदि लाइफ की एक फिल्म है तो हम लड़कियों की ओपनिंग 'स' से सॉरी कहकर होती है. क्या यह हमारा समाज कहता है?  क्या आपको नहीं लगता कि इसे बदलना चाहिए? थोड़ा ढक लो, थोड़ा धीरे बोलो, थोड़ा ठीक से बैठो, थोड़ी फिट हो जा... ये थोड़ा-थोड़ा करके मचा दिया है शोर... लेकिन अब नहीं. घर लेट आऊं तो मेरे कैरेक्टर पर शक. ऐसा क्यों कहते हैं लोग... हमारा हक कहां हैं?''

रेडियो जॉकी बनने को लेकर करीना कपूर खान ने कहा, ''जब मैंने यह आइडिया सुना तो काफी नर्वस थी. लेकिन फिर मुझे लगा इस शो से जुड़ने का यह सही समय है.'' 

इस शो के दौरान करीना की बहन करिश्मा कई सीक्रेट्स उगाजर करेंगी. करीना प्रोमो में करिश्मा से पूछती हैं कि उन्हें किस बात पर ट्रोल किया गया, जवाब में करिश्मा कहती हैं कि आपको लेकर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement