Advertisement

बूट पहनकर गार्डन में हो रही मस्ती, वायरल हुई तैमूर अली खान की ये थ्रोबैक फोटो

तैमूर अली खान की ये थ्रोबैक फोटो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रही है. फोटो में तैमूर गार्डन में बूट पहनकर खेलते नजर आ रहे हैं.

तैमूर अली खान तैमूर अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

बॉलीवुड के सबसे चार्मिंग और क्यूट स्टारकिड्स में से एक तैमूर अली खान की एक पुरानी तस्वीर लॉकडाउन के दौरान रीसर्फेस हो गई है. फोटो में तैमूर गार्डन में खेलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने पैरों में गम बूट्स पहने हुए हैं और स्वेटशर्ट पहन रखी है. ऑरेंज शॉर्ट्स पहने तैमूर गार्डन में खेलते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में उनकी खिलौने रखे साफ दिखाई दे रहे हैं. तैमूर की ये तस्वीर काफी क्यूट है और इसे एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Advertisement

अब उनकी इस थ्रोबैक फोटो को काफी शेयर किया जा रहा है और ये वायरल होने लगी है. मालूम हो कि तैमूर की तस्वीरों का सोशल मीडिया पर काफी डिमांड है. तैमूर अभी काफी छोटा है लेकिन अभी से उसकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है. तैमूर के नाम से सोशल मीडिया पर ढेरों पेज बने हुए हैं जिन पर सिर्फ तैमूर की तस्वीरें शेयर की जाती हैं.

वायरल हुई थी सैफ तैमूर की फोटो

अब तक तैमूर अली खान की मां करीना कपूर खान इंस्टाग्राम पर नहीं थीं लेकिन इस साल उन्होंने इंस्टा पर डेब्यू कर लिया है. अब करीना कपूर खान इंस्टा पर अक्सर तैमूर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें शेयर करती हैं, जो तैमूर के फैन्स के लिए तो किसी ट्रीट से कम नहीं होता है. पिछले दिनों करीना ने तैमूर और उनके पिता सैफ की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें दोनों बाथरोब पहने नजर आए थे. इस तस्वीर को काफी ज्यादा पसंद किया गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement