Advertisement

अक्षय जितनी सैलरी चाहती हैं करीना, अब एक्टर ने दिया कपिल के शो पर जवाब

कपिल ने अक्षय से पूछा कि करीना आप जितनी सैलरी चाहती हैं, इस पर आपका क्या कहना है. इस पर बात करते हुए अक्षय ने मजाकिया अंदाज में कहा कि कहना क्या है, दोनों ये पति-पत्नी कमा रहे हैं, इसकी बहन कितना कमा रही है.

कपिल शर्मा और करीना कपूर खान कपिल शर्मा और करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

कपिल शर्मा के शो पर फिल्म गुड न्यूज की टीम प्रमोशन्स के लिए पहुंची. इस शो के दौरान अक्षय ने कपिल की टीम को रोस्ट भी किया. इसके अलावा कपिल ने शो की टीम से कई मजेदार सवाल भी पूछे. कपिल ने अक्षय से पूछा कि करीना आप जितनी सैलरी चाहती हैं, इस पर आपका क्या कहना है. इस पर बात करते हुए अक्षय ने मजाकिया अंदाज में कहा कि कहना क्या है, दोनों ये पति-पत्नी कमा रहे हैं, इसकी बहन कितना कमा रही है, इसके बांद्रा में फ्लैट्स हैं, कितना भाड़ा लेती है ये. इस पर हंसते हुए करीना ने कहा कि ये बकवास कर रहा है. अक्षय ने इसके बाद कहा कि कपिल के लोखंडवाला में भी फ्लैट्स हैं जिस पर ऑडियन्स ठहाका मारने लगती है.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में करीना से जब एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के बीच सैलरी गैप के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा, 'चीजें बदल रही हैं और महिलाएं भी फिल्म इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण पदों पर पहुंच रही हैं. जहां तक सैलरी की बात है तो मैं बस उतनी ही फीस चाहती हूं जितनी अक्षय कुमार को मिलती है.'

प्रोफेशनल फ्रंट पर बिजी चल रही हैं अक्षय और करीना

वर्कफ्रंट की बात करें तो  करीना अपनी फिल्म गुड न्यूज को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म दो कपल की कहानी है. फिल्म में सरोगेसी भी एक अहम मुद्दा होगा. ये एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जिस पर इससे पहले बॉलीवुड में फिल्म नहीं बनी है. ये कॉमेडी फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा भी अक्षय और करीना कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.  करीना जहां इंग्लिश मीडियम और तख्त जैसी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं वही अक्षय लक्ष्मी बॉम्ब, पृथ्वीराज चौहान और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों पर काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement