Advertisement

Video: फोटो क्ल‍िक कराने से करीना ने किया इंकार, बोलीं-बालों में लगा रखा है तेल

करीना कपूर हमेशा ही बी-टाउन में अपने स्टाइल और लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. लेकिन हाल ही में करीना कपूर का एक वीड‍ियो वायरल हो गया है. इस वीड‍ियो में करीना फोटोग्राफर को फोटो क्लिक करने मना करते हुए नजर आ रही हैं.

करीना कपूर करीना कपूर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

करीना कपूर हमेशा ही बी-टाउन में अपने स्टाइल और लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. लेकिन हाल ही में करीना कपूर का एक वीड‍ियो वायरल हो गया है. इस वीड‍ियो में करीना फोटोग्राफर को फोटो क्लिक करने मना करते हुए नजर आ रही हैं.

दरअसल करीना कपूर खान लंदन हॉलीडे से वापस आ गई हैं. इस बीच वो अपने दोस्त मनीष मल्होत्रा से मुलाकात करने गईं. मनीष के घर से निकलते हुए फोटोग्राफर ने उन्हें ग्रुप फोटो देने की र‍िक्वेस्ट की. इस पर करीना ने कहा, मैं फोटो क्लिक नहीं करा सकती, बालों में तेल लगा रखा है.

Advertisement

तैमूर की फोटो खींचने पर नाराज हुए सैफ

करीना अपने स्टाइल और लुक्स का बेहद ध्यान रखती हैं. इस बात का अदांजा करीना की फिटनेस से लगाया जा सकता है. तैमूर के जन्म के बाद बहुत कम समय में उन्होंने बढ़े वजन को घटाकर फिट बॉडी बनाई है. करीना हाल ही में वीरे दी वेड‍िंग के सेल‍िब्रेशन और फैमिली हॉलीडे के लिए लंदन गई हुईं थी. फिल्म प्रोजेक्ट की बात करें तो करीना ने ये साफ कह द‍िया है क‍ि वो अब साल में एक फिल्म ही करेंगी. इसकी वजह उनकी पार‍िवार‍िक जिम्मेदार‍ियां हैं.

मिस इंडिया पेजेंट में परफॉर्म करने के लिए करीना दो दिनों के लिए भारत आई हुई हैं. दो दिन बाद वो वापस लंदन चली जाएंगी. जून महीने के अंत में करीना, सैफ और तैमूर मुंबई लौटेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement