Advertisement

कोरोना काल में सैफ में आया कुछ इस तरह का बदलाव, करीना ने बताया

सैफ के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा कि वे ऐसे इंसान नहीं है जो सफलता के पीछे भागते हैं और ना ही वे भेड़चाल में विश्वास करते हैं. करीना ने कहा कि अगर सैफ लाल कप्तान जैसी ऑफबीट फिल्म करना चाहते हैं तो वो ऐसा ही करते हैं क्योंकि उन्हें एक एक्टर के तौर पर प्रयोग करना पसंद हैं.

सैफ अली खान और करीना कपूर खान सैफ अली खान और करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

हाल ही में एक्टर सैफ अली खान ने अपना 50वां बर्थ डे मनाया. इस मौके पर करीना ने करिश्मा कपूर, सोहा अली खान, कुणाल खेमू के साथ मिलकर उनका बर्थ डे सेलेब्रेट किया था. सैफ के बर्थ डे की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. हाल ही में करीना का एक इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने सैफ के बारे में बात की है.

Advertisement

भेड़चाल में विश्वास नहीं रखते सैफ: करीना

सैफ के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा कि वे ऐसे इंसान नहीं है जो सफलता के पीछे भागते हैं और ना ही वे भेड़चाल में विश्वास करते हैं. करीना ने कहा कि अगर सैफ लाल कप्तान जैसी ऑफबीट फिल्म करना चाहते हैं तो वो ऐसा ही करते हैं क्योंकि उन्हें एक एक्टर के तौर पर प्रयोग करना पसंद हैं. करीना ने ये भी बताया कि सैफ को कई मुद्दों पर अच्छी जानकारियां हैं और उनसे किसी भी मुद्दे पर बात की जा सकती है और हम दोनों ही मिस मार्पल जैसी फिल्म साथ देख सकते हैं जो मेरे साथ कोई नहीं देखना चाहता है.

करीना ने ये भी कहा कि जहां सैफ कोरोना महामारी के बीच काफी इमोशनल और सेसेंटिव हुए हैं वही वे इस लॉकडाउन में सैफ की तरह धैर्यवान हुई हैं. करीना ने ये भी कहा कि सैफ को इस महामारी के चलते आइसोलेट होने में कोई दिक्कत नहीं है.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना के पास फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स हैं. करीना फिल्म लाल सिंह चड्ढा में काम कर रही हैं. इस फिल्म में वे लंबे समय बाद आमिर खान के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा करीना के पास करण जौहर का भी एक प्रोजेक्ट है. इस मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट का नाम तख्त है. इस पीरियड ड्रामा फिल्म में विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, रणवीर सिंह और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. हालांकि कोरोना वायरस के चलते इन फिल्मों की शूटिंग अटकी हुई है और अब तक इन फिल्मों को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement