Advertisement

करीना कपूर खान की बॉलिंग पर कपिल देव का हिट, वायरल हो रहा वीडियो

डांस इंडिया डांस में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव बतौर गेस्ट पहुंचे. कपिल देव ने पूरी टीम के साथ जमकर मस्ती की.

करीना कपूर- कपिल देव करीना कपूर- कपिल देव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस 7' में बतौर जज नजर आ रही हैं. हाल ही में 'डांस इंडिया डांस' के सेट पर क्रिकेट के दिग्गज और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव बतौर गेस्ट पहुंचे. कपिल देव ने 'डांस इंडिया डांस 7' शो की पूरी टीम के साथ जमकर मस्ती की.

शो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें करीना कपूर संग कप‍िल देव क्र‍िकेट खेलते नजर आ रहे हैं. करीना और कपिल देव का वीडियो जी5 के ट्व‍िटर हैंडल से जारी किया गया है. वीडियो में कपिल देव, करीना कपूर खान के लिए बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं. कपिल देव ने करीना को बैट‍िंग के हुनर भी सिखाए. इसके बाद कपिल देव बैट‍िंग करते हैं और करीना बॉलिंग करती नजर आती हैं. कपिल बॉल हिट भी करते हैं.

Advertisement

इस मैच के बाद कपिल देव, करीना को उनके बेटे के नाम एक बैट पर ऑटोग्राफ साइन करके देते हैं. करीना इसे देखकर खुशी में झूमते हुए कहती हैं कि मेरी ख्वाहिश है कि मेरा (तैमूर) बेटा क्र‍िकेटर बने. ये सबसे बड़ा ग‍िफ्ट है जो आपने मुझे दिया.

ये मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में करीना पीच शिमरी साड़ी में नजर आ रही हैं. करीना वैसे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में करीना कपूर बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा करीना कपूर एक्टर अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' में दिखाई देने वाली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement