Advertisement

अब फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाने के लिए तैयार हैं करीना कपूर खान?

करीना कपूर को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे करने में एक ही साल बचा है और करीना को लगता है कि अब वे नेगेटिव किरदार निभाने के लिए तैयार हैं. करीना ने अपने करियर में पहली बार नेगेटिव रोल फिल्म फिदा (2004) में निभाया था.

करीना कपूर खान करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

करीना कपूर को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे करने में एक ही साल बचा है और करीना को लगता है कि अब वे नेगेटिव किरदार निभाने के लिए तैयार हैं. करीना ने अपने करियर में पहली बार नेगेटिव रोल फिल्म फिदा (2004) में निभाया था. इस फिल्म में करीना ने कैमियो किया था.

फिल्म में करीना एक ऐसी महिला बनी थीं, जो एक आदमी को उसकी प्रेमिका की गलती की सजा दिलवाती हैं. फिल्म फिदा में करीना संग शाहिद कपूर और फरदीन खान थे. करीना की फिल्म हीरोइन भी एक अच्छा उदाहरण है कि करीना नेगेटिव या ग्रे किरदारों को अच्छे से निभाती हैं.

Advertisement

लैक्मे फैशन वीक 2019 में पीटीआई से बात करते हुए कहा, "अगर रोल अच्छा हुआ तो मैं नेगेटिव किरदार जरूर निभाना चाहूंगी. मैं ऐसा जरूर करना चाहूंगी."

अपनी आने वाली फिल्म गुड न्यूज के बारे में करीना ने बताया कि ये फिल्म एंटरटेनिंग है. करीना ने कहा, "मुझे लगता है कि ये एक फन और उत्साह से भरी फिल्म होगी, क्योंकि ये क्रिसमस पर रिलीज हो रही है. इसका कांसेप्ट एकदम अलग है और ये छुट्टियों के समय में रिलीज हो रही है. आप इसे देखकर खूब हंसेंगे."

बता दें कि गुड न्यूज एक ऐसे कपल की कहानी है, को प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रहा है. फिल्म में करीना संग अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी हैं. ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी. इसके अलावा करीना, इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम में काम कर रही हैं. ये साल 2017 में आई फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement