Advertisement

तलाक पर भी करि‍श्मा-संजय में अनबन, वापस ली अापसी सहमत‍ि की याचिका

करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बीच तलाक भी शायद अब आपसी सहमत‍ि से नहीं हो पाएगा. करिश्मा के वकील का कहना है कि जिस आधार पर आपसी सहमत‍ि का केस डाला गया था, संजय ने तय वक्त में उसे पूरा नहीं किया है.

कभी थे अच्छे दिन : करिश्मा और संजय कपूर कभी थे अच्छे दिन : करिश्मा और संजय कपूर
दीपल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

अभिनेत्री करिश्मा कपूर और उनके पति संजय कपूर के बीच तलाक भी शायद अब आपसी सहमत‍ि से नहीं हो पाएगा. करिश्मा के वकील का कहना है कि जिस आधार पर आपसी सहमत‍ि का केस डाला गया था, संजय ने तय वक्त में उसे पूरा नहीं किया है.

करिश्मा और संजय के तलाक का केस दोनों की आपसी सहमति‍ से कोर्ट में था और इसे बॉलिवुड का सबसे महंगा तलाक का केस बताया जा रहा था. करिश्मा के वकील ने बताया कि जिन फाइनेंशि‍यल कमिटमेंट्स के आधार पर आपसी सह‍मत‍ि से तलाक की याचिका कोर्ट में दायर की गई थी, संजय ने उनको पूरा नहीं किया. इस वजह से करिश्मा ने नई याचिका दायर करके सहमति‍ की पहले वाली अपील वापस ले ली है.

Advertisement

केस में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है क्योंकि संजय के वकील ने भी आपसी सहमत‍ि की अपील वापस लेने की बात कही है. बता दें कि करिश्मा व संजय कपूर की शादी साल 2003 में हुई थी और इनके दो बच्चे भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement