Advertisement

लंदन में यूं छुट्टियां बिता रही हैं करिश्मा कपूर, करीना संग शेयर की फैमिली फोटो

करिश्मा कपूर फिलहाल लंदन में अपने परिवार संग खूब सारा समय बिता रही हैं. करिश्मा सोशल मीडिया पर छुट्टियों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और अब उन्होंने अपनी बहन करीना कपूर खान और उनके बेटे तैमूर के साथ एक नई तस्वीर साझा की है.

परिवार संग करिश्मा कपूर परिवार संग करिश्मा कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

करिश्मा कपूर फिलहाल लंदन में अपने परिवार संग खूब सारा समय बिता रही हैं. करिश्मा सोशल मीडिया पर छुट्टियों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और अब उन्होंने अपनी बहन करीना कपूर खान और उनके बेटे तैमूर के साथ एक नई तस्वीर साझा की है.

इस तस्वीरें में करिश्मा, करीना और तैमूर के अलावा उनकी मां बबिता और करिश्मा के दोनों बच्चे समायरा और कियान भी हैं. करिश्मा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, '#famjam❤️ #londondiaries🇬🇧.' ये तस्वीर सबूत है कि करिश्मा और करीना अपने परिवार के साथ विदेश में काफी एन्जॉय कर रही हैं.

Advertisement

इस खूबसूरत तस्वीर के बाद करिश्मा कपूर ने बहन करीना के साथ एक बूमरैंग वीडियो भी शेयर किया. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "जब वो पाउट करती है, मैं पोज करती हूं." दोनों बहनें इस वीडियो में बहुत खुश लग रही हैं और लंदन की किसी खूबसूरत गली में खड़ी नजर आ रही हैं.

पिछले दिनों खबर थी कि करीना कपूर लंदन और मुंबई के बीच भागदौड़ कर अपने प्रोजेक्ट्स पूरा करने में जुटी हुई हैं. करीना कपूर लंदन में होमी अदजानिया की फिल्म अंग्रेजी मीडियम और मुंबई में डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस की शूटिंग में व्यस्त थी. हालांकि अब अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग खत्म हो गई है तो बेबो को भागदौड़ से राहत मिलेगी.

पिछले दिनों होमी अदजानिया ने शूटिंग पूरी होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. 

Advertisement

बता दें कि कुछ समय पहले अपने एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने बताया था कि वे अंग्रेजी मीडियम में अहम रोल निभा रही हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि वो इरफान के साथ रोमांस नहीं कर रही हैं. करीना ने अपने आप को इरफान का बड़ा फैन भी बताया था. उन्होंने कहा था, "ये एक छोटा मगर दिलचस्प पार्ट है और मुझे अपने कम्फर्ट जोन से निकलकर एक अलग फिल्म करने की जरूरत थी और अब देखते हैं कि ये कैसा जाता है. वो चाहे होमी हों, इरफ़ान हों या दीपक (डोबरियाल), मुझे लगता है कि ये मेरे लिए एकदम अलग दुनिया है और यही इसकी दिलचस्प बात है."

अंग्रेजी मीडियम अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement