Advertisement

कर्णप्रयाग से BSP प्रत्याशी की सड़क हादसे में मौत, सीट पर चुनाव स्थगित

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया. घायलों को तुंरत अस्पताल पहुंचाया गया जहां सीएचसी के डा राजीव शर्मा ने कुलदीप कनवासी को मृत घोषित कर दिया.

कार के खाई में गिरने से हुआ हादसा कार के खाई में गिरने से हुआ हादसा
अनुग्रह मिश्र
  • देहरादून,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:09 AM IST

उत्तराखंड की कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप कनवासी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. चुनाव आयोग ने इस सीट पर होने वाले मतदान को टाल दिया है. बीएसपी उम्मीदवार चुनाव प्रचार खत्म कर चमोली जिले के कर्णप्रयाग से गौचर जा रहे थे उसी दौरान चटवापीपल इलाके में उनकी कार खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं.

Advertisement

उत्तराखंड की 70 विधानसीटों सीटों के लिए 15 फरवरी को मतदान होना है लेकिन अब बीएसपी प्रत्याशी की मौत के बाद राज्य की 69 सीटों पर ही वोट डाले जाएंगे. हादसे में घायल सुशान्त नथवाल और मनीष कुमार को गंभीर चोटें आई हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया . घायलों को तुंरत अस्पताल पहुंचाया गया जहां सीएचसी के डा राजीव शर्मा ने कुलदीप कनवासी को मृत घोषित कर दिया.

हादसे के बाद परिजनों और पार्टी समर्थकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई. कर्णप्रयाग सीट से चुनाव की तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement