Advertisement

सोनिया के कर्नाटक में प्रचार करने पर बोले मोदी- कांग्रेस को अपने नेता पर भरोसा नहीं

इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के उस आरोप को खारिज कर दिया, जिसमें कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश में पर्याप्त रोजगार सृजन नहीं कर पाई है. मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के साथ ही वैयक्तिक क्षेत्र पर भी ध्यान दे रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कर्नाटक में रैली (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कर्नाटक में रैली (फाइल फोटो)
नंदलाल शर्मा
  • बीजापुर, कर्नाटक,
  • 08 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

कर्नाटक के विजयपुरा में मंगलवार को रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य की जनता ने सिद्धारमैया सरकार और कांग्रेस पार्टी को पांच साल के लिए कड़ी से कड़ी सजा देने का मन बना लिया है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेता अभी से अपने घरों में बैठ गए और उनके शीर्ष नेता हार के बहानों पर मंथन कर रहे हैं कि 15 तारीख के बाद हार के लिए कौन से कारण गिनाने हैं. 

Advertisement

मोदी ने कहा कि मैं उस धरती पर हूं जोकि भगवान बशेश्वरा से जुड़ी रही है. उनका संदेश सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का था, लेकिन कांग्रेस की सरकार उनके सिद्धांतों पर नहीं चल रही है. उन्हें बस अपने वोटों की चिंता है.

मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बसवन्ना के विचारों के खिलाफ काम कर रही है. इस सरकार की नीति बांटो और राज करो की है, लेकिन कर्नाटक की जनता उसे ऐसा नहीं करने देगी.

उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया सरकार में ऐसा कोई मंत्री नहीं है, जिस पर भ्रष्टाचार का आरोप न लगा हो. मोदी ने कहा कि दिल्ली में पचास साल तक कांग्रेस की सरकार रही, इसके बाद वाजपेयी सरकार आई, और तब जाकर भगवान बशेश्वर की मूर्ति संसद में लगाई गई.

उन्होंने कहा कि ये संत, गुरुओं और मठों की धरती रही है, जिन्होंने कर्नाटक के समाज को प्रगतिशील और समानता पूर्ण बनाया. उन्होंने मानवीय जीवन की परेशानियों को खत्म करने का काम किया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद दुनिया भर में भगवान बशेश्वर के विचारों को फैलाया जा रहा है. मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने 12 करोड़ लोगों को मुद्रा योजना के तहत लोन दिया है. हमारी सरकार लोगों के लिए प्रधानमंत्री बीमा योजना लेकर आई है. गरीब से गरीब आदमी इस योजना का लाभ ले सकता है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार लोगों के लिए आयुष्मान योजना लेकर आई है, जिसके तहत हर घर को मेडिकल सुविधा और इलाज मिलेगा और हर परिवार इसका फायदा उठा सकेगा. हमारी सरकार ने हर घर में बिजली पहुंचाने का काम किया है. कर्नाटक में 6 महीने के भीतर हजारों परिवारों को बिजली का कनेक्शन दिया गया है.

'कांग्रेस को नहीं है, अपने नेता में भरोसा'

मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से सोनिया गांधी के कर्नाटक में प्रचार के लिए उतरने पर कहा कि मैंने एक कांग्रेस नेता का इंटरव्यू देखा, जो कह रहा था कि अगर सोनिया आएगी, तो राज्य में पार्टी को फायदा मिलेगा. इसका मतलब ये है कि कांग्रेस को अपने नेता में भी भरोसा नहीं है.

यही नहीं मोदी ने अपने भाषण में तीन तलाक का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस लड़कियों की सुरक्षा की बात करती है, लेकिन उनकी भलाई के लिए कुछ नहीं करती है. हमारी सरकार ने बलात्कारियों के लिए फांसी की सजा का कानून बनाया. हम जब तीन तलाक का कानून लेकर आए, तो कांग्रेस ने राज्यसभा में इसे रोक दिया. बेटियां, बेटियां होती हैं, उनकी सुरक्षा और सोशल सिक्योरिटी को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

मोदी ने कहा कि इसी कांग्रेस पार्टी ने तीन तलाक बिल को पास नहीं होने दिया. वे महिला सशक्तिकरण की बात कैसे कर सकते हैं.

इसके बाद प्रधानमंत्री का कोपाला और बेंगलुरु में भी चुनावी कार्यक्रम है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की ओर से मोदी को 100 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजने के बाद प्रधानमंत्री आज चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि प्रधानमंत्री मोदी इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement