Advertisement

कर्नाटक के रण में कल से उतरेंगे PM मोदी, इन चार मुद्दों पर होगा फोकस

पीएम मोदी कल से कर्नाटक चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. मोदी पुराने मैसूर क्षेत्र के तहत आने वाले चमराजनगर जिले से चुनावी प्रचार का बिगुल फूंकेंगे. साढ़े 11 बजे संथेमारनहल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी पीएम नरेंद्र मोदी
आशुतोष मिश्रा
  • बेंगलुरु\नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव कि सियासी बाजी जीतने के लिए बीजेपी अपने सबसे चेहरे को उतारने जा रही है. कर्नाटक की राजनीतिक रणभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार से उतर रहे हैं. वे कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करके एक बार फिर कमल खिलाने के लिए 15 से अधिक चुनावी रैलियों संबोधित करेंगे.

मोदी की रैली का प्रोग्राम

पीएम मोदी कल से कर्नाटक चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. मोदी पुराने मैसूर क्षेत्र के तहत आने वाले चमराजनगर जिले से चुनावी प्रचार का बिगुल फूंकेंगे. साढ़े 11 बजे संथेमारनहल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

Advertisement

पीएम चमराजनगर जिले की चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद तटीय कर्नाटक क्षेत्र में उडुपी जाएंगे, जहां वे कृष्ण मठ जाकर पेजवार सीर से आशीर्वाद लेंगे. उडुपी के एजीएम कॉलेज ग्राउंड में 3 बजे एक रैली को संबोधित करेंगे.

उडुपी की जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी उत्तर कर्नाटक में बेलगावी जाएंगे. उत्तर कर्नाटक बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है. मोदी बेलगावी में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. पार्टी रणनीतिकारों का मानना है कि पीएम की ताबड़तोड़ रैलियों के बाद से कर्नाटक की सियासी स्थिति में तेजी से बदलाव होगा.

मोदी की रैली में इन बातों का होगा जिक्र?

माना जा रहा है कि पीएम अपनी रैलियों में केंद्र के विकास कार्यों को गिनाएंगे. वहीं राज्य में पांच साल में कथित तौर पर 3500 किसानों की आत्महत्या के मामले को भी उठा सकते हैं. बीजेपी नेता कर्नाटक में किसानों के आत्महत्या को लगातार मुद्दा बनाने में जुटे हैं. पिछले दिनों बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक के किसानों के हर घर से एक मुट्ठी अनाज एकत्रित अभियान चलाया था.

Advertisement

इसके अलावा मोदी अपनी रैलियों में कांग्रेस को घेरने के लिए सबसे अहम हिंदू आतंकवाद की थ्योरी को अदालत द्वारा ठुकराने की चर्चा से भी सियासत गरमाने के आसार हैं. मोदी इस मुद्दे बहाने कांग्रेस को कठघरे में खड़ा कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement