Advertisement

कर्नाटक: भगवान के नाम पर नहीं रखे जा सकेंगे शराब की दुकानों के नाम

कर्नाटक में अब भगवान के नाम पर बार और शराब की दुकानों का नाम नहीं रखा जाएगा. कर्नाटक के मंत्री श्रीनिवास पुजारी ने बेल्लारी में कहा कि सरकार ऐसा कर सकती है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 07 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

  • मंत्री श्रीनिवास पुजारी ने बेल्लारी में कहा
  • सरकार जल्द जारी कर सकती है आदेश

कर्नाटक में अब भगवान के नाम पर बार और शराब की दुकानों का नाम नहीं रखा जाएगा. कर्नाटक के मंत्री श्रीनिवास पुजारी ने बेल्लारी में कहा कि सरकार ऐसा कर सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसा आदेश जारी कर सकती है जिसके मुताबिक ऐसी दुकानों पर बैन लगाया जाएगा. कई बार और वाइन स्टोर कर्नाटक में भगवान के नाम पर रखे गए हैं.

Advertisement

वहीं, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व राज्य सचिव रक्षित शिवराम ने कहा कि 1940 से मैंगलोर गणेश बीड़ी बिक रही है, लेकिन बड़े पराक्रमी से कभी पूछताछ नहीं की जाती है.

इससे पहले कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने प्रदेश सरकार को घेरा था. राज्यपाल वजुभाई वाला से मिलकर कर्नाटक सरकार को बर्खास्त करने की मांग की थी. सिद्धारमैया ने कहा है कि सीएम बीएस येदियुरप्पा और गृह मंत्री अमित शाह ने साजिश रचकर 15 विधायकों को इस्तीफा दिलवाया.

सिद्धारमैया ने कहा था कि येदियुरप्पा ने कोर कमेटी की बैठक में कहा था कि इन विधायकों ने अमित शाह के निर्देश पर पाला बदला था और उन्होंने सभी विधायकों की देखरेख की जो मुंबई में थे, जो कि असंवैधानिक है.

वहीं, महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव नतीजों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मोदी सरकार से मोहभंग होने और राज्य में बीजेपी सरकार के पतन के संकेत दिए थे. सिद्धारमैया ने कहा कि दोनों राज्यों में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मोदी ने कई रैलियों को संबोधित किया, लेकिन फिर भी बीजेपी ज्यादा सीट हासिल करने में असफल रही.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement