Advertisement

अमित शाह का मिशन कर्नाटक, परिवर्तन यात्रा में होंगे शामिल

सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी द्वारा चल रही परिवर्तन यात्रा में आज अमित शाह शामिल होंगे. इसी महीने पीएम नरेंद्र मोदी भी मिशन कर्नाटक पर पहुंचेंगे. परिवर्तन यात्रा के समापन के मौके पर वो एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
कुबूल अहमद
  • चित्रदुर्ग ,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

बीजेपी कर्नाटक की सियासी जंग को फतह करने के लिए पूरी ताकत के साथ उतर चुकी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की दस दिन में दूसरी बार कर्नाटक यात्रा है. सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी द्वारा चल रही परिवर्तन यात्रा में आज अमित शाह शामिल होंगे. इसी महीने पीएम नरेंद्र मोदी भी मिशन कर्नाटक पर पहुंचेंगे. परिवर्तन यात्रा के समापन के मौके पर वो एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement

कर्नाटक में दोनों दलों के बीच हिंदुत्व पर दांव भी जारी है. हिंदू नेताओं की हत्या के खिलाफ बीजेपी राज्य में उग्र है तो सूबे की सत्ता पर आसीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी पक्षपात का आरोप लगा रही है. इन सबके बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज बुधवार को राज्य के चित्रदुर्ग पहुंचकर परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे.

अमित शाह दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेंगे. उनके साथ बीजेपी सीनियर नेता व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा भी साथ होंगे. दोपहर 2 बजे अमित शाह परिवर्तन यात्रा को संबोधित करेंगे.

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव अप्रैल के महीने में होने हैं. राज्य की 225 विधानसभा सीटों में से मौजूदा समय में कांग्रेस के पास 121, बीजेपी के पास 40 और जनता दल (एस) के पास 40 सीटें है. बाकी 24 सीटें अन्य के पास है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement