Advertisement

कर्नाटक चुनाव: राहुल ने खाई आइसक्रीम, सिद्धारमैया बोले- वो हैं सेक्युलर हिंदू

अंकोला में रोड शो करने के बाद घूमता के लिए रवाना हुए राहुल गांधी दोपहर में हाईवे के किनारे एक ढाबे पर रुके और चाय बिस्किट के बाद आइसक्रीम का लुफ्त उठाया. यहां राहुल गांधी के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और मल्लिकार्जुन खडगे भी मौजूद थे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
अजीत तिवारी/आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

गुरुवार को तटीय कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में दिखाई दिए. एक तरफ जहां सभी राजनीतिक दलों के नेता अपने विरोधियों पर कड़े शब्दों के हथियार से हमला कर रहे हैं. वहीं, चुनाव में कई दूसरे रंग भी दिखाई दे रहे हैं.

अंकोला में रोड शो करने के बाद घूमता के लिए रवाना हुए राहुल गांधी दोपहर में हाईवे के किनारे एक ढाबे पर रुके और चाय बिस्किट के बाद आइसक्रीम का लुफ्त उठाया. यहां राहुल गांधी के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और मल्लिकार्जुन खडगे भी मौजूद थे.

Advertisement

राहुल गांधी ने अपने सभी नेताओं के साथ पहले चाय-बिस्किट का आनंद लिया. इसके बाद वो आइसक्रीम का स्वाद चखने से भी नहीं चूके. राहुल गांधी के ढाबे पर उतरने से पहले ही कुछ लोग वहां खाना खाने के लिए मौजूद थे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने बीच देखकर लोगों ने सेल्फी लेने का मौका नहीं गंवाया और राहुल गांधी ने भी खुशी-खुशी न सिर्फ सबके साथ फोटो खिंचवाई बल्कि अपने नेताओं के साथ चाय पानी का पूरा बिल खुद चुकाया. ढाबे के मालिक रविंद्र ने कहा कि राहुल गांधी को आइसक्रीम खिला कर उन्हें भी बहुत खुशी हुई और यह भी कहा कि राहुल गांधी ने 2000 रुपये का बिल भी भरा.

इधर, राहुल गांधी आइसक्रीम की मिठास का जायका ले रहे थे तो वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया लगे हाथ विरोधियों पर हमला करने से नहीं चूके. तटीय कर्नाटक के उत्तरी हिस्से में हिंदू बहुल वोटर ज्यादा हैं. पत्रकारों ने सिद्धारमैया से पूछा कि BJP के हार्ड हिंदुत्व के सामने कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व कैसे टिकेगा?

Advertisement

इसके जवाब में सिद्धारमैया ने कहा की हार्ड और सॉफ्ट हिंदुत्व जैसा कुछ भी नहीं है क्योंकि वह खुद भी हिंदू हैं लेकिन सेकुलर हिंदू हैं. सिद्धारमैया ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस सेकुलर हिंदू है और BJP कम्युनल हिंदू.

पिछले कुछ दिनों से सिद्धारमैया लगातार योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए बीजेपी पर उत्तर भारत से नेताओं को इंपोर्ट करने का आरोप लगा रहे हैं. ऐसा तब हो रहा है जब बीजेपी ने अपने सबसे बड़े स्टार प्रचारकों प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए उतारने की ठानी है. सिद्धारमैया उत्तर भारत के नेताओं को इंपोर्ट करने का आरोप लगाकर बीजेपी को चुनाव में घेरने की कोशिश कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement