Advertisement

कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा का वीडियो वायरल, 'ऑपरेशन कमल' से क्या है कनेक्शन?

इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीएस (जनता दल 'सेकुलर') ने कहा है कि आज की तारीख तक हम जो बात कहते आ रहे हैं, वायरल वीडियो से वह बात पक्की हो गई है कि बीजेपी के आला नेताओं ने कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों का शिकार किया.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा (फोटो-फाइल) कर्नाटक के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा (फोटो-फाइल)
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 02 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

  • कर्नाटक में BJP के निर्देश पर चलाया गया 'ऑपरेशन कमल'
  • बैठक में शामिल किसी सदस्य ने रिकॉर्ड किया वीडियो

कर्नाटक के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे हुबली में चुनाव के लिए हुई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे हैं. वीडियो में सुना जा सकता है कि कर्नाटक में 'ऑपरेशन कमल' बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर चलाया गया था, जिसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल थे.

Advertisement

ऐसा लग रहा है कि यह वीडियो बैठक में शामिल किसी सदस्य ने रिकॉर्ड किया है. वीडियो में येदियुरप्पा तो नहीं दिख रहे हैं, लेकिन संबोधन के दौरान की आवाज सुनी जा सकती है.

सात मिनट का वीडियो

इस सात मिनट लंबे वीडियो में कथित तौर पर मुख्यमंत्री कह रहे हैं, '17 बागी विधायकों के कारण हम सत्ता में हैं अथवा 3.5 साल हम सत्ता में रहेंगे. हमने जो भी प्रयास किए वह आप सभी जानते हैं और यहां तक कि राष्ट्रीय अध्यक्ष भी जानते थे. हमने विधायकों को 2.5 महीने तक मुंबई में रखा. तीन महीने तक ये विधायक न तो विधानसभा गए और न ही अपने परिवारों से मिले.'

इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीएस (जनता दल 'सेकुलर') ने कहा है कि आज की तारीख तक हम जो बात कहते आ रहे हैं, वायरल वीडियो से वह बात पक्की हो गई है कि बीजेपी के आला नेताओं ने कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों का शिकार किया.

Advertisement

क्या है 'ऑपरेशन कमल?

जेडीएस के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बीएम फारूक ने कहा, 'हमने यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखा है. यह सबूत है कि बीजेपी के आला नेता गठबंधन सरकार गिराने के लिए चलाए गए 'ऑपरेशन कमल' में शामिल थे. कानून को अपना काम करने दीजिए और कर्नाटक की जनता अपना फैसला खुद ही लेगी.'

वीडियो में कथित तौर पर मुख्यमंत्री को यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि पार्टी के सदस्य इन बागी विधायकों का समर्थन करने को तैयार नहीं हैं. वीडियो में सुना जा सकता है, 'ऐसा लगता है कि आप में कोई भी नहीं चाहता कि सरकार चलती रहे. आप बागी विधायकों का साथ नहीं दे रहे हैं. आप उनकी जगह खड़े होकर सोचिए.'

इस वीडियो के वायरल का समय काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि कर्नाटक में 5 दिसंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब यह आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ हो कि येदियुरप्पा ने 'ऑपरेशन कमल' पर मुहर लगा दी है. इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने भी एक आडियो क्लिप जारी की थी और आरोप लगाया था कि येदियुरप्पा ने जेडीएस विधायक के बेटे से पार्टी बदलने के लिए संपर्क किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement