Advertisement

पुलिस अफसर की मौत के मामले में गर्मायी कर्नाटक की सियासत, FIR में मंत्री का नाम

कर्नाटक में डिप्टी एसपी एमके गणपति की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में कर्नाटक बीजेपी के प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने जॉर्ज को कैबिनेट से तत्काल हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जॉर्ज अगर मंत्री पद पर बने रहते हैं, तो मामले की निष्पक्ष जांच मुश्किल हो जाएगी. येदियुरप्पा ने कहा, 'अगर जॉज को तुरंत मंत्री पद से नहीं हटाया गया, तो हम राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करेंगे.'

कर्नाटक के मंत्री केजे जॉर्ज कर्नाटक के मंत्री केजे जॉर्ज
साद बिन उमर
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST

कर्नाटक में डिप्टी एसपी एमके गणपति की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत के मामले पर राजनीति गर्मा गई है. सीबीआई ने इस केस में दर्ज की गई FIR में राज्य सरकार के मंत्री केजे जॉर्ज, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (लोकायुक्त) प्रणव मोहंती और पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया विभाग) एएम प्रसाद को नामजद किया है.

इस मामले में कर्नाटक बीजेपी के प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने जॉर्ज को कैबिनेट से तत्काल हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जॉर्ज अगर मंत्री पद पर बने रहते हैं, तो मामले की निष्पक्ष जांच मुश्किल हो जाएगी. येदियुरप्पा ने कहा, 'अगर जॉज को तुरंत मंत्री पद से नहीं हटाया गया, तो हम राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करेंगे.'

Advertisement

हालांकि जॉर्ज के बयान से ऐसा लगता नहीं कि वे इस्तीफे के मूड में हैं. जॉर्ज से जब संवादादाताओं ने इस बारे में प्रतिक्रिया चाही, तो उन्होंने बस इतना कहा, 'सीबीआई को जांच करने दें, रिपोर्ट का इंतजार करें.' वहीं सिद्धारमैया ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, 'हम इस पर विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे और कल ही प्रतिक्रिया दे पाएंगे.' वहीं जॉर्ज के इस्तीफे को लेकर येदियुरप्पा की मांग पर उन्होंने कहा, 'एफआईआर तो उनके (सिद्धारमैया) के खिलाफ भी है, वह मौजूदा सांसद हैं, पहले तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.'

बता दें कि गणपति इस साल 7 जुलाई को मदिकेरी में मृत पाए गए थे. सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर महीने में मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी. नियमों के अनुसार एजेंसी ने कर्नाटक पुलिस की प्राथमिकी को फिर से दर्ज किया. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि मौत से पहले गणपति ने कहा था कि जॉर्ज, मोहंती और प्रसाद की उनकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement