Advertisement

कांग्रेस के विधायक रिजॉर्ट में तो जेडीएस के MLA इस होटल को बनाए हुए हैं ठिकाना

कर्नाटक की राजनीतिक हलचल का असर बेंगलुरु के इस 5 स्टार होटल में भी देखने को मिल रहा है. होटल के मेन गेट से लेकर लॉबी तक राजनेताओं की ही चहलकदमी दिख रही है, शायद इस होटल के लिए इस प्रकार का पहला मौका है.

बेंगलुरु का होटल शंगरी-ला बेंगलुरु का होटल शंगरी-ला
मोहित ग्रोवर
  • बेंगलुरु,
  • 17 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

कर्नाटक में आखिरकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई है. बी. एस. येदियुरप्पा ने गुरुवार सुबह करीब 9 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, अब उन्हें सिर्फ बहुमत साबित करना होगा. दूसरी ओर कांग्रेस और जेडीएस अपने विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस अपने सभी विधायकों के साथ बेंगलुरु के इग्लटन रिजॉर्ट में डेरा डाले हुए है तो वहीं जेडीएस के विधायक होटल शंगरी-ला में रुके हुए हैं.

Advertisement

कर्नाटक की राजनीतिक हलचल का असर बेंगलुरु के इस 5 स्टार होटल में भी देखने को मिल रहा है. होटल के मेन गेट से लेकर लॉबी तक राजनेताओं की ही चहलकदमी दिख रही है, शायद इस होटल के लिए इस प्रकार का पहला मौका है. ना सिर्फ होटल बल्कि होटल के आसपास भी जेडीएस के कार्यकर्ता दिखाई दे रहे हैं. हर तरफ कार्यकर्ताओं का जमावड़ा है.

होटल में ही एक नीले रंग की टूरिस्ट बस खड़ी है, लेकिन इस बस में कोई पर्यटक नहीं बल्कि जेडीएस के विधायक सवार होकर आए हैं. होटल के स्टाफ का कहना है कि हम अपने सभी गेस्ट को काफी अच्छे तरीके से मैनेज कर रहे हैं.

होटल के स्टाफ का कहना है कि हमारे लिए ये अनुभव थोड़ा नया है, क्योंकि जैसे ही हम बाहर निकलते हैं तो काफी कैमरे अचानक से हमारी तरफ रुख करते हैं. और सवालों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है.

Advertisement

आपको बता दें कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बुधवार शाम से ही अपने विधायकों के साथ इग्लटन रिजॉर्ट में डेरा डाला हुआ है. हालांकि, बताया जा रहा है कि कांग्रेस के तीन विधायक रिजॉर्ट से गायब हैं. कुछ विधायक गुरुवार को ही एक-एक कर रिजॉर्ट छोड़ कर जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement