
कर्नाटक में चुनाव प्रचार थमने में अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में प्रचार के इस आखिरी फेज़ में नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां हो रही हैं. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के कोलार में रैली को संबोधित किया. रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला और प्रधानमंत्री पद को लेकर दिए गए उनके बयान पर भी पलटवार किया. बंगारपेट की रैली में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर किए ये 10 बड़े वार...
1. ये चुनाव कर्नाटक के आने वाले पांच साल का भविष्य तय करेगा.
2. राहुल का बयान नामदार के अहंकार को दिखाता है. कोई कैसे अपने आप को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर सकता है.
3. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नामदार, सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और ये सोना भी विदेश वाला है.
4. मोदी को हटाने के लिए गठबंधन की मीटिंग चल रही है, बड़े-बड़े दिग्गजों के पैर पकड़े जा रहे हैं. इन सारे दिग्गजों को अंधेरे में रखकर खुद पीएम घोषित कर देना गठबंधन में ही अविश्वास है.
5. नामदार को गठबंधन के साथी नेताओं पर भरोसा ना हो, जिसका अहंकार सातवें आसमान पर पहुंचा हो ऐसे 'Immature नामदार' को क्या देश की जनता स्वीकार करेगी.
6. कांग्रेस ने कर्नाटक की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया है. देशभर के लोगों को कांग्रेस के कारनामों का पता चल रहा है, इसलिए देशभर से कांग्रेस को विदाई दी जा रही है.
7. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जब सरकार में आती है तो वो मानती है कि जनता ने उन्हें भ्रष्टाचार करने का कॉन्ट्रैक्ट दिया है.
8. प्रधानमंत्री ने कहा कि चार साल बाद भी कांग्रेस अपनी हार नहीं स्वीकार पा रही है, कांग्रेस संसद नहीं चलने दे रही है और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है.
9. उन्होंने कहा कि ना ही कांग्रेस दिल वाली है, ना दलितों वाली है ये कांग्रेस सिर्फ डील वाली है. ये ही कांग्रेस का असली कारनामा है. ये डील वाली बात मोदी नहीं बल्कि कांग्रेस के सांसद वीरप्पा मोइली ने कही है.
10. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ बोलने में एक्सपर्ट है और कुछ भी झूठ बोलती है. उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने झूठ चलाया कि मोदी सरकार SC/ST कानून को कमजोर कर रही है, लेकिन सच तो ये है कि मोदी सरकार ने इस कानून को मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर का कई बार अपमान किया है.
गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान होना है. राज्य में 15 मई को नतीजे घोषित होंगे. हाल ही में आए कई ओपिनियन पोल में त्रिशंकु विधानसभा होने की संभावना है. ओपिनियन पोल में देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस किंग मेकर की भूमिका में नज़र आ रही है. इंडिया टुडे के पोल में कांग्रेस को 90 से 101 सीट और बीजेपी को 78 से 86 सीट मिलने की संभावना है. वहीं जेडीएस को 34-43 सीट मिलने की संभावना है.