Advertisement

कर्नाटक: BJP के ‘अष्टायम यज्ञ’ को कांग्रेस सांसद ने बताया ‘काला जादू’

कांग्रेस सांसद हरिप्रसाद ने ‘आज तक’ से बातचीत में कहा, ‘ये यज्ञ नहीं है, बीजेपी काला जादू कर रही है. बीजेपी राजस्थान को गवां चुकी है और वो अच्छी तरह जानती है कि कर्नाटक को जीत नहीं सकती, इसलिए वो ऐसे काले जादू से राजनीतिक मुद्दे निकालने की कोशिश कर रही है. यही वजह है हम लोगों को आगाह कर रहे हैं कि वो बीजेपी के ऐसे काले जादू वाले कदमों से सावधान रहें.’    

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अंकुर कुमार/खुशदीप सहगल/सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली ,
  • 02 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही गाय के नाम पर होने वाली सियासत जोर पकड़ती जा रही है. बीजेपी ने जहां गायों के संरक्षण के लिए 24 घंटे के ‘अष्टयाम यज्ञ’ का एलान किया है. वहीं, कांग्रेस सांसद बीके हरिप्रसाद ने बीजेपी की इस कवायद को ‘काला जादू’ करार दिया है.   

कांग्रेस सांसद हरिप्रसाद ने ‘आज तक’ से बातचीत में कहा, ‘ये यज्ञ नहीं है, बीजेपी काला जादू कर रही है. बीजेपी राजस्थान को गवां चुकी है और वो अच्छी तरह जानती है कि कर्नाटक को जीत नहीं सकती, इसलिए वो ऐसे काले जादू से राजनीतिक मुद्दे निकालने की कोशिश कर रही है. यही वजह है हम लोगों को आगाह कर रहे हैं कि वो बीजेपी के ऐसे काले जादू वाले कदमों से सावधान रहें.’     

Advertisement

बता दें कि बीजेपी ने शुक्रवार को 24 घंटे के अष्टायम यज्ञ का आह्वान कर रखा है. बीजेपी का दावा है कि ये यज्ञ लोगों में जागरूकता लाने के लिए किया जा रहा है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए गोवंश का संरक्षण कितना जरूरी है.

इस बीच, कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने कहा है, हिंदुओं के लिए गायों का संरक्षण अहम मुद्दा है. अगर बीजेपी यज्ञ कर रही है तो इसे किसी और राजनीतिक संगठन के लिए चुनौती के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए. वो क्यों एक वैधानिक धार्मिक कार्यक्रम को काला जादू करार दे रहे हैं. यह भड़काने वाली बात है. साथ ही धार्मिक बहस छिड़ने को सही ठहराने का आधार देता है. यज्ञ को यज्ञ की तरह रहने देना चाहिए. इसमें कुछ लोगों का विश्वास है और इसका हमें सम्मान करना चाहिए.’ 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement