Advertisement

Aajtak Exit Poll: कर्नाटक में कांग्रेस की वापसी लगभग तय

एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक कर्नाटक में सत्ताविरोधी लहर का असर नहीं दिख रहा है. कांग्रेस इतिहास के रुझान को भी पलटती दिख रही है. सिद्धारमैया सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर जनता की मुहर लगती दिख रही है.

आजतक का सबसे सटीक एग्जिट पोल आजतक का सबसे सटीक एग्जिट पोल
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 222 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. इसी के साथ ही 'आजतक' अपने पाठकों के लिए सबसे सटीक Exit Poll लेकर आया है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है और राज्य में उसे 106-118 सीटें मिल सकती है. वहीं बीजेपी के खाते में 79-92 और जेडीएस को 22-30 सीटें मिलती दिख रही हैं.

Advertisement

Live Updates:

07.46 PM: कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने कहा, अब अहंकार नहीं चलने वाला है. इसका असर आपको वोट में भी दिखेगा.

07.43 PM: बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी बोले, हमारे यहां चुनाव के बाद छुट्टी नहीं ली जाती. हम हमेशा सक्रिय रहे हैं.

07.35 PM: बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी बोले, बंगलौर में हम तीन चौथाई सीट जीतेंगे.

07.25 PM: सिद्धारमैया ने कहा- बीजेपी और जेडीएस में समझौता हुआ था. ये राहुल गांधी की जीत है. हम कर्नाटक में सरकार बनाएंगे. कांग्रेस की जीत तय है. मेरी लड़ाई येदियुरप्पा से थी. 

07.10 PM: बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, हमारा स्‍पष्‍ट मानना है कि बीजेपी को साफ बहुमत मिलेगा. ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा.

07.03 PM: कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने राज्य में सकारात्मक प्रचार किया, बीजेपी ने भ्रष्टाचारियों को टिकट दिया साथ ही बीजेपी ने स्थानीय मुद्दों को चुनाव में नहीं उठाया, जिसका नुकसान उन्हें हुआ.

Advertisement

06.57 PM: आलोक मेहता का कहना है कि पोल से साबित होता है कि राज्य चुनाव में क्षेत्रीय मुद्दों को ज्यादा महत्व दिया जाना चाहिए. अगर उन हितों पर बात नहीं की जाएगी तो नतीजे ऐसे ही हो सकते हैं.

06.55 PM: शशि शेखर ने कहा कि अगर कांग्रेस जीतते है तो यह सिद्धारमैया की जीत होगी. उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया ने कभी चुनाव को मोदी बनाम राहुल नहीं होने दिया और अपने कद को चुनाव प्रचार के दौरान बरकरार रखा है.

06.52 PM: कर्नाटक में 6 बजे तक 70 फीसदी मतदान

06.49 PM: पुराना मैसूर की 64 सीटों में से 33 पर कांग्रेस, 11 पर बीजेपी और 20 पर जेडीएस जीतती दिख रही है.

06.48 PM: बॉम्बे कर्नाटक की 50 सीटों में से 18 कांग्रेस, 30 बीजेपी और एक जेडीएस के खाते में जाती दिख रही हैं.

06.47 PM: तटीय और पहाड़ी कर्नाटक की 19 सीटों में से कांग्रेस को 6, बीजेपी को 13 सीटें मिलती दिख रही हैं.

06.45 PM: हैदराबाद-कर्नाटक रीजन में 40 में से 33 पर कांग्रेस और 7 पर बीजेपी को जीत मिलती दिख रही है. यहां पर जेडीएस खाता भी नहीं खोल पा रही है.

06.44 PM: सेंट्रल कर्नाटक की 23 सीटों में 5 पर कांग्रेस, 14 पर बीजेपी और 4 सीट पर जेडीएस को जीत मिलती दिख रही है.

Advertisement

06.43 PM: इलाकों के लिहाज से सर्वे में सामने आया कि बेंगलुरु शहर की 26 सीटों में 15 पर कांग्रेस, 10 पर बीजेपी और एक पर जेडीएस जीतती दिख रही है.

06.42 PM: शशि शेखर ने कहा, अगर यह पोल सही होते हैं तो साफ हो जाएगा कि जनता ने स्थानीय नेता सिद्धारमैया पर भरोसा जताया है. जनता को पता है कि पीएम मोदी कर्नाटक में सरकार चलाने नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि समुदाओं के बीच के धुव्रीकरण में जातीय समीकरणों का बोलबाला रहा है.

06.41 PM: संजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस साफ तौर पर आगे है और इस सर्वे के मुताबिक जेडीएस 2-4 आगे जा सकती है.

06.39 PM: जेडीएस का कहना है कि हमारी पार्टी के लिए यह पोल गलत साबित होगा और हम बेहतर प्रदर्शन करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जेडीएस को 60 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं.

06.38 PM: बीजेपी ने एग्जिट पोल पर कहा कि हमने कभी पोल का बुरा नहीं कहा, साथ ही उन्होंने कहा कि अनुमान के मुताबिक कर्नाटक में अन्य पोल कांटे की टक्कर बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि वोट शेयर का अंतर काफी कम है, ऐसे में सीटों के बंटवारे में बाजी पलट सकती है.

Advertisement

06.37 PM: कांग्रेस ने कहा कि हमें एग्जिट पोल पर भरोसा लेकिन हमारी सीटें बढ़कर 130-140 तक जा सकती हैं.

06.36 PM: कर्नाटक में सत्ताविरोधी लहर का असर नहीं दिख रहा है. इतिहास के रुझान को भी पलटती दिख रही है कांग्रेस. सिद्धारमैया सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर जनता की मुहर लगती दिख रही है.

06.35 PM: कांग्रेस को 39 फीसद वोट जबकि बीजेपी के खाते में 35 फीसदी वोट आने का अनुमा. जेडीएस को 17 फीसद वोट मिलते दिख रहे हैं. 

06.34 PM: कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के काफी करीब, बीजेपी और जेडीएस के लिए मिलकर सरकार बनाना भी मुश्किल नजर आ रहा है.

06.33 PM: बीजेपी को 79-92 सीटें मिलने का अनुमान, जेडीएस+ को मिल सकती हैं 22-30 सीटें, अन्य के खाते में 1-4 सीट

06.33 PM: Exit Poll में कांग्रेस को 106-118 सीटें मिलती दिख रही हैं.

06.32 PM: कर्नाटक में फिर से बनती दिख रही है कांग्रेस की सरकार

06.31 PM: 222 विधानसभा सीटों पर किया गया है सर्वे, 515110 है सर्वे का सैंपल साइज है.

06.30 PM: एग्जिट पोल के आंकड़ें कुछ देर में आपके सामने आने वाले हैं.

06.25 PM: चुनाव विश्लेषक संजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस के दावे कम हवा-हवाई हैं क्योंकि वह अपने लिए 120 सीटों के आस-पास बता रही है. बाकी दोनों दल ज्यादा बड़े दावे कर रहे हैं.

Advertisement

06.20 PM: दानिश अली ने कहा कि बीजेपी रेड्डी बंधुओं और येदियुरप्पा की बदौलत सीटें हासिल तो कर लेगी लेकिन चुनाव जीत नहीं सकती.

06.18 PM: कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा हमारी पार्टी 120 से 140 सीटें हासिल करने जा रही है.

06.17 PM: संबित पात्रा ने कहा कि ओपिनियन पोल में भी कांग्रेस की सीटें सिमट रही है और बीजेपी उत्थान की ओर है.

06.15 PM: कांग्रेस की प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि हम इतिहास रचने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बेरोजगारी सबसे कम है और कांग्रेस सरकार ने यह करके दिखाया है. चतुर्वेदी ने कहा कि 2014 से सिर्फ बात ही हो रही है लेकिन हमने काम करके दिखाया है.

06.08 PM: दानिश अली ने कहा कि हम किसी के पार्टनर नहीं हैं हमारी लड़ाई दोनों दलों के खिलाफ है.

06.07 PM: जेडीएस के दानिश अली का कहना है कि बीजेपी-कांग्रेस ने राज्य में जेडीएस को मारने का काम किया है. राज्य चुनाव में पैसे और शराब का इस्तेमाल किया गया है. 

06.05 PM: आलोक मेहता ने कहा कि रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी फेल हुई हैं ऐसे में वह युवाओं का वोट कैसे हासिल कर पाएगी.

06.04 PM: बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इस बार कर्नाटक में नए वोटर दोगुने हो गए हैं ऐसे में न्यू इंडिया की पार्टी बीजेपी की जीत तय है.

Advertisement

06.04 PM: संबित पात्रा का कहना है कि कर्नाटक के नतीजों के बाद कांग्रेस पार्टी का आखिरी एटीएम भी ढहने वाला है और अब उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बचाने तक के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. कांग्रेस पार्टी आज सुबह से ही परेशान है, इससे जाहिर है कि वह चुनाव हारने जा रहे हैं. 

06.02 PM: हमारे साथ जुड़ रहे हैं नए राजनीतिक मेहमान, इनमें बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा, कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी और जेडीएस मुख्य महासचिव दानिश अली शामिल हैं.

06.00 PM: कर्नाटक में वोटिंग खत्म

05.36 PM: बीजेपी ने 68 लिंगायत उम्मीदवारों को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने 49 लिंगायत उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. राज्य में कुल 14 फीसदी लिंगायत हैं जिनका 76 सीटों पर काफी असर माना जाता है. पिछले चुनाव में लिंगायत बाहुल्य इलाके की 10 सीटें बीजेपी के पास गई थीं जबकि कांग्रेस को इन इलाकों से 30 के करीब सीटें मिली थीं. 

05.33 PM: कर्नाटक में जीतने पर कांग्रेस के लिए उत्तर भारत के राज्यों में जीतने की उम्मीद को जोर मिलेगा. पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा जिससे फैसला उनके पक्ष में आ सकता है.

05.32 PM: कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की पहली परीक्षा है कर्नाटक चुनाव. अगर यहां हार जाते हैं तो सिर्फ उसके पास पंजाब और पुडुचेरी ही बचेगा. साथ ही 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी के लिए मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

Advertisement

यहां देखे LIVE टीवी:

05.30 PM: पीएम मोदी और बीजेपी के लिए 2019 के चुनाव से पहले कर्नाटक में जीतना काफी अहम साबित हो सकता है, क्योंकि 2014 के चुनाव के बाद 2-3 राज्यों को छोड़कर ज्यादातर विधानसभा चुनावों में बीजेपी जीती है.

05.28 PM: कर्नाटक में हार-जीत का असर दूसरे राज्यों के विधानसभा पर होगा. साल के आखिर तक मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं.

05.26 PM: कर्नाटक में 5 बजे तक 64 फीसदी मतदान

05.22 PM: वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता का कहना है कि रेड्डी बंधुओं के टिकट देने ये साफ है कि भ्रष्टाचार को लेकर कोई भी पार्टी गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस, जेडीएस सभी पर भ्रष्टाचार के दाग रहे हैं.

05.20 PM: कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि सिद्धारमैया सरकार ने 5 साल में जो काम किए हैं उसके आधार पर जनता फिर से कांग्रेस को चुनने जा रही है.

05.18 PM: जेडीएस नेता का कहना है कि कर्नाटक की जनता बीजेपी और कांग्रेस से अब ऊब चुकी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पहली भी धर्म के आधार पर लड़ाती आई है. उन्होंने कहा कि 2014 में पीएम मोदी की ओर से जो वादे किए गए थे वह अब तक पूरे नहीं हो पाए हैं.

05.16 PM: वरिष्ठ पत्रकारों की राय है कि वोटिंग के दिन नेताओं के दौरे कोई नई बात नहीं है, इस पर चुनाव आयोग को फैसला लेना है कि यह प्रचार के दायरे में आएगा या नहीं.

05.14 PM: कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी ने मंदिर दौरे पर कहा, 'मोदी जी का ये नाटक, नहीं सहेगा कर्नाटक'. उन्होंने कहा जनता है सब पहले ही देख चुकी है अब वह धोखा खाने वाली नहीं है.

05.11 PM: बीजेपी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेपाल दौरे का कर्नाटक चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि उनका कार्यक्रम तय था और वह पार्टी के लिए कर्नाटक में पर्याप्त चुनाव प्रचार कर चुके हैं. इस दौरे को राजनीतिक चश्मे से देखना कांग्रेस की खलबनी को दर्शाता है.

05.09 PM: एग्जिट पोल पर चर्चा के लिए हमारे साथ वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शशि शेखर, चुनाव विश्लेषक संजय कुमार, चुनाव विश्लेषक मनीषा प्रियम, वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता, बीजेपी प्रवक्ता सैयद ज़फर इस्लाम, कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह सापरा, जेडीएस उपाध्यक्ष शफीउल्ला साहब मौजूद हैं.  

05.07 PM: वोटिंग का आखिरी घंटा बाकी, 6 बजे खत्म होगा मतदान 

05.06 PM: केंद्र में सत्ताधारी दल को कर्नाटक में जीत नहीं मिलने का रहा है रुझान

05.04 PM: कर्नाटक में 35 साल का इतिहास, सत्ताधारी दल दोबारा चुनाव में नहीं दर्ज कर पाया है जीत

05.02 PM: कर्नाटक में भारी मतदान के आसार, 3 बजे तक 56 फीसदी वोटिंग

05.00 PM: शुरू हो चुका है 'आजतक' पर सबसे सटीक एग्जिट पोल

बीजेपी ने जहां बीएस येदियुरप्पा को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है वहीं सत्ताधारी कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मैदान में हैं. तीसरे दल के तौर पर देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस भी नतीजों के बाद अहम भूमिका निभा सकती है. बता दें कि 224 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 2 सीटों पर मतदान स्थगित कर दिया गया है.

कर्नाटक में 4.98 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जो 2600 से अधिक उम्मीदवारों के बीच से अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. इन मतदाताओं में 2.52 करोड़ से अधिक पुरुष, करीब 2.44 करोड़ महिलाएं और 4,552 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. जबकि 200 महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं.

कांग्रेस पार्टी के नेता सिद्धारमैया ने दावा किया कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और वह इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. वहीं, येदियुरप्पा के जीत के दावे पर सिद्धारमैया ने कहा कि उनका दिमागी संतुलन बिगड़ा हुआ है. दरअसल, येदियुरप्पा ने वोटिंग करते वक्त कहा था कि बीजेपी 150 से ज्यादा सीट जीतेगी और 17 तारीख को वह सीएम पद की शपथ लेंगे. कर्नाटक में चुनावी नजीजे 15 मई को घोषित किए जाने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement