
कर्नाटक में पहली बार एक महिला को पुलिस प्रमुख बनाया गया है. सूबे के पुलिस विभाग के शीर्ष पद पर काबिज होने वाली नीलमणि एन राजू भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की 1983 बैच की अधिकारी हैं. उन्होंने पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक रूपक कुमार दत्त का स्थान लिया.
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने यह निर्णय गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी से सलाह के बाद लिया. नीलमणि राजू उत्तराखंड में रूड़की की रहने वाली हैं. कर्नाटक की पहली महिला पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (डीजी-आईजीपी) नियुक्त होने से पहले नीलमणि (57) पुलिस महानिदेशक (आतंरिक सुरक्षा) थीं.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, "कर्नाटक की पहली महिला डीजी-आईजीपी को बधाइयां..उनके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं." पद संभालने के बाद इंडिया टुडे से खास बातचीत में नीलमणि राजू ने कहा कि सूबे में चुनाव के मद्देनजर उनको यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
उन्होंने कहा कि वह इस जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी प्रतिबद्धता और लगन से करेंगी. इस दौरान इंडिया टुडे से उन्होंने कहा कि आमतौर पर महिलाएं पुलिस थाने जाने से बचती हैं. नीलमणि ने कहा कि उनकी प्राथमिकता थाने को ज्यादा से ज्यादा महिलाओं के अनुकूल बनाना होगी. इस बीच उन्होंने सरकार की ओर से महिला अधिकारियों और कांस्टेबल के लिए बनाई गई योजनाओं की भी जानकारी दी.
हालांकि नीलमणि ने यह भी कहा कि अब भी महिलाओं के हित में काम किया जाना बाकी है. उन्होंने कहा, ''मैं चाहती हूं कि पुलिस सभी के अनुकूल बने. खासकर पुलिस को वोमने फ्रेंडली होना चाहिए, ताकि उनके पुलिस स्टेशन आने में डर न लगे.