Advertisement

कुमारस्वामी को PM और गृह मंत्री ने दी बधाई, पर BJP नेता येदियुरप्पा ने खोला मोर्चा

जेडीएस के कुमारस्वामी ने बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की दूसरी बार शपथ ली. उनके साथ कांग्रेस के जी परमेश्वर ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. जहां एक ओर मुख्यमंत्री बनने पर कुमारस्वामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ ने बधाई दी, तो दूसरी ओर येदियुरप्पा ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

डिप्टी CM की शपथ लेते परमेश्वर, मुख्यमंत्री कुमारस्वामी (बीच में बैठे), राज्यपाल वजुभाई वाला डिप्टी CM की शपथ लेते परमेश्वर, मुख्यमंत्री कुमारस्वामी (बीच में बैठे), राज्यपाल वजुभाई वाला
राम कृष्ण
  • नई दिल्ली/बेंगलुरु,
  • 23 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

कर्नाटक में जेडीएस के कुमारस्वामी ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बना ली है. बुधवार को उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री पद की दूसरी बार शपथ ली. उनके साथ कांग्रेस के जी परमेश्वर ने भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मुख्यमंत्री बनने के बाद कुमारस्वामी और उप मुख्यमंत्री बनने के बाद परमेश्वर को चारों ओर से बधाइयां मिलने लगी. पीएम मोदी ने भी फोन कर उनको बधाई दी.

Advertisement

जहां एक ओर मुख्यमंत्री बनने पर कुमारस्वामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ ने बधाई दी, तो दूसरी ओर येदियुरप्पा ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं कुमारस्वामी और परमेश्रर को कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई देता हूं. उनको भावी कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं.'

पीएम मोदी ने फोन करके भी कुमारस्वामी को बधाई दी. इस पर कुमारस्वामी ने मोदी का शुक्रिया अदा किया.

येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले कुमारस्वामी को बधाई देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, 'कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर कुमारस्वामी और जी परमेश्वर को बधाई. मैं उम्मीद करता हूं कि नई सरकार के नेतृत्व में कर्नाटक शांति, विकास और समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ेगा.'

Advertisement

एक तरफ बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को बधाई दे रहे थे, तो सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा इनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन पर करारा हमला बोला.

येदियुरप्पा ने ट्वीट कर कहा, 'कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन का मकसद सिर्फ बीजेी को सत्ता से बाहर रखना है. लिहाजा हम आज मौर्य सर्कल में बांह पर काली पट्टी बांधकर जनादेश के विरुद्ध इस अपवित्र गठबंधन का विरोध कर रहे हैं.'

जेडीएस-कांग्रेस की वजह से येदियुरप्पा को देना पड़ा इस्तीफा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन बहुमत के लिए जरूरी 112 सीटों के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई. हालांकि राज्यपाल वजुभाई वाला ने सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी ने कर्नाटक में सरकार भी बना ली, लेकिन विधानसभा में बहुमत नहीं जुटा पाने के चलते उनको मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

वहीं, जेडीएस और कांग्रेस के पास बहुमत से ज्यादा सीटें हैं. इस चुनाव में कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37 सीटों पर जीत मिली. इस तरह दोनों दलों के विधायकों की संख्या बहुमत के लिए जरूरी 112 के आंकड़े से ज्यादा है.

Advertisement

जेडीएस और कांग्रेस के एकसाथ आने की वजह से ही येदियुरप्पा को इस्तीफा देना पड़ा था, जिसके चलते वो गठबंधन से बेहद खफा हैं. उनका मानना है कि कर्नाटक में यह जनादेश कांग्रेस के खिलाफ है. लिहाजा उसको सत्ता में नहीं रहना चाहिए.

ममता बनर्जी ने भी कुमारस्वामी को दी बधाई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की. वह विपक्षी नेताओं के साथ मंच पर मौजूद रहीं. उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए कुमारस्वामी को बधाई भी दी.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, 'आज मैं बेंगलुरु में कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रही. उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. मेरी ओर से कर्नाटक की नई सरकार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.'

कमल हासन ने नई गठबंधन सरकार को दी बधाई

अभिनेता कमल हासन भी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे. उन्होंने कर्नाटक की गठबंधन सरकार को बधाई भी दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का आमंत्रित करने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. नई सरकार को हार्दिक बधाई. यह हमारे राज्यों के बीच संवाद की अच्छी शुरुआत है. यह सभी पार्टी के नेताओं के साथ विचारों के स्वस्थ आदान-प्रदान का भी मंच था.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement