Advertisement

मैच फिक्सिंग: इंटरनेशनल सट्टेबाज गिरफ्तार, लुकआउट नोटिस हुआ था जारी

कर्नाटक प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग के मामले में सेंट्रल क्राइम ब्रांच टीम ने एक और गिरफ्तारी की है. क्राइम ब्रांच ने इंटरनेशनल सट्टेबाज सय्यम को गिरफ्तार किया है. 

अंतरराष्ट्रीय सट्टेबार सय्याम गिरफ्तार (Photo- ANI) अंतरराष्ट्रीय सट्टेबार सय्याम गिरफ्तार (Photo- ANI)
aajtak.in
  • बेंग्लूरू,
  • 10 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

  • केपीएल मैच फिक्सिंग मामले में एक और गिरफ्तारी
  • इंटरनेशनल सट्टेबाज सय्यम को किया गया गिरफ्तार

कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) में मैच फिक्सिंग के मामले में सेंट्रल क्राइम ब्रांच टीम ने एक और गिरफ्तारी की है. क्राइम ब्रांच ने इंटरनेशनल सट्टेबाज सय्यम को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा का रहने वाला है. सट्टेबाजी के आरोप में उसके खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर जारी किया गया था.

Advertisement

बता दें कि केपीएल में मैच फिक्सिंग मामले में इससे पहले भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. इससे पहले इस मामले में दो घरेलू क्रिकेटरों को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने बेल्लारी टस्कर्स के कप्तान और कर्नाटक के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सीएम गौतम और उनके साथी खिलाड़ी अबरार काजी को गिरफ्तार किया था.

सीएम गौतम और अबराब काजी पर हुबली बनाम बेल्लारी फाइनल मैच को फिक्स करने और धीमी बैटिंग के एवज में 20 लाख रुपये लेने का आरोप है. इन दोनों खिलाड़ियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया.

वहीं, इससे पहले केपीएल से जुड़ी एक क्रिकेट टीम के कोच को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. बेंगलुरू से भारतीय क्रिकेटर निशांत सिंह शेखावत को सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उनकी गिरफ्तारी कर्नाटक प्रीमियर लीग मैच फिक्सिंग मामले में हुई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement