Advertisement

कर्नाटक: नहर में बस गिरने से 30 की मौत, सीएम ने किया 5 लाख के मुआवजे का ऐलान

बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने बस पर अपना संतुलन खो दिया था जिसके चलते बस नहर में जा गिरी. राज्य के उप मुख्यमंत्री जी. परमेश्वर भी मौके पर पहुंचे.

पानी में गिरी बस (तस्वीर:PTI) पानी में गिरी बस (तस्वीर:PTI)
परमीता शर्मा
  • मंड्या ,
  • 24 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

कर्नाटक के मंड्या में बड़ा हादसा हुआ है. यहां शनिवार को पांडवपुरा तालुक में कनागमराडी के नजदीक एक बस नहर में गिर गई, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी भी घटना का दौरा किया और मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की.

बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए लोगों में अधिकतर स्कूली बच्चे थे. सभी बच्चे स्कूल से हाफ डे में घर लौट रहे थे तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने हादसे पर दुख जताया है और अपने सभी प्लान रद्द कर वो हादसे वाली जगह पर पहुंच रहे हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने बस पर अपना संतुलन खो दिया था जिसके चलते बस नहर में जा गिरी. राज्य के उप मुख्यमंत्री जी. परमेश्वर भी मौके पर पहुंचे. मुझे लगता है कि ड्राइवर सही तरीके से गाड़ी नहीं चला रहा था. हम मामले में और अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.

हादसे पर PMO और राहुल गांधी ने जताया शोक

मंड्या में हुए हादसे पर पीएमओ ने ट्वीट पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि भगवान हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को ताकत दे. वहीं हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शोक जताया है. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति सांत्वना प्रकट की है. उन्होंने ट्वीट किया मैं हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement