Advertisement

कर्नाटक में निर्माणाधीन इमारत गिरी, 2 की मौत, मलबे से निकाले 37 लोग

कर्नाटक के धारवाड़ में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से 2 व्यक्ति की मौत हो गई है और 6 घायल हैं. इमारत के मलबे में दबे 37 लोगों को बचाया गया है. पुलिस के मुताबिक धारवाड़ के कुमारेश्वर नगर में यह हादसा हुआ है.

Karnataka Under construction building collapses Karnataka Under construction building collapses
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

कर्नाटक के धारवाड़ में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है और 6 घायल हैं. इमारत के मलबे में दबे 37 लोगों को बचाया गया है. पुलिस के मुताबिक धारवाड़ के कुमारेश्वर नगर में यह हादसा हुआ है.  हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने चीफ सेक्रेटरी को तुरंत मौके पर राहत और बचाव कार्य मुहैया कराने के निर्दश दिए हैं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मौके पर तीन क्रेन लगाई गई हैं, साथ ही 28 लोगों को अबतक मलबे से निकाला जा चुका है. इमारत चार मंजिला थी या पांच मंजिला इसे लेकर अभी कुछ साफ नहीं है. पुलिस का फोसक अभी दबे हुए लोगों को बाहर निकालना है.

कुमारस्वामी ने ट्वीट कर बताया कि धारवाड़ में इमारत गिरने के हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ. उन्होंने बताया कि मौके पर चल रहे बचाव कार्य का जायजा लेने का काम चीफ सेक्रेटरी को सौंपा गया है. साथ ही अतरिक्त बचाव दल को विशेष विमान से मौकास्थल पर भेजा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement