Advertisement

नताशा पूनावाला की पार्टी में साथ पहुंचे कार्तिक और अनन्या

लुका छुपी फेम कार्तिक आर्यन और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड बैश में एक साथ स्पॉट किए गए. दोनों नताशा पूनावाला की बॉलीवुड बैश अटेंड करने पहुंचे थे.

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

लुका छुपी फेम कार्तिक आर्यन और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड बैश में एक साथ स्पॉट किए गए. दोनों नताशा पूनावाला की बॉलीवुड बैश अटेंड करने पहुंचे थे. कार्तिक और अनन्या छिपते-छुपाते पार्टी में पहुंच तो गए मगर कैमरे की नजर से बच नहीं पाए. कार की बैक सीट पर बैठे कार्तिक और अनन्या किसी क्यूट कपल से कम नहीं लग रहे थे.

Advertisement

नताशा पूनावाला की बॉलीवुड बैश में कई अन्य बी-टाउन सेलिब्रिटीज ने भी शिरकत की. इस दौरान मलाइका अरोड़ा, श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कुणाल रावल जैसे ए लिस्टर स्टार्स भी स्पॉट किए गए.

कार्तिक और अनन्या के बारे में पहले से ही डेटिंग के चर्चे हैं. दोनों को कई बार डिनर डेट्स और पार्टीज में एक-दूसरे के साथ कोजी होते देखा गया है. हालांकि ये चर्चाएं कितनी सच हैं और कितनी झूठ, ये तो उनके सिवा कोई नहीं बता सकता.

पिछले साल एजेंडा आज तक पर ऐसे ही एक सवाल पर कार्तिक ने इन सब बातों को मात्र अफवाह बताई थी. उन्होंने कहा कि 'अगर हम लंच या डिनर पर साथ जाते हैं तो लोग उसे गॉसिप मटिरियल बना देते हैं. अपने बारे में इस तरह की खबर पढ़कर बड़ा अजीब लगता है.'

Advertisement

अनन्या के अलावा सारा अली खान के साथ भी कार्तिक का नाम जोड़ा गया है. यह तब हुआ जब सारा ने कॉफी विद करन शो में कार्तिक आर्यन पर क्रश होने का राज खोला था. बता दें कि भले ही ऑफ-स्क्रीन कार्तिक अनन्या के साथ दिख जाते हैं, मगर जल्द ही वे दोनों अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. कार्तिक अपनी आने वाली फिल्म पति, पत्नी और वो में अनन्या और भूमि पेडनेकर के साथ दिखेंगे, वहीं इम्त‍ियाज अली की फिल्म में उनके अपोजिट सारा होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement