Advertisement

#AskKartik में फैन्स ने कार्तिक आर्यन से पूछे शादी को लेकर सवाल, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन

कार्तिक आर्यन के फैन्स को उनसे बात करने का मौका मिले और वो इसका फायदा ना उठाएं ऐसा तो हो ही नहीं सकता. कार्तिक के फैन्स ने #AskKartik सेशन में जमकर उनसे सवाल किए और एक्टर ने भी कई मजेदार जवाब दिए.

कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

बॉलीवुड के यंग और फेमस एक्टर्स में से एक कार्तिक आर्यन फैन्स के के दिलों की धड़कन हैं. कार्तिक आर्यन को सोशल मीडिया पर फैन्स खूब प्यार देते हैं और लॉकडाउन के समय में कार्तिक काफी एक्टिव भी हो गए हैं. फैन्स के बीच खड़े होकर बातचीत करने और नाचने-गाने वाले कार्तिक इन दिनों सोशल मीडिया की मदद से ही अपने चाहने वालों से जुड़े हुए हैं. हाल ही में कार्तिक ने #AskKartik सेशन किया, जिसमें फैन्स ने उनसे कई मजेदार सवाल पूछे.

Advertisement

कार्तिक आर्यन के फैन्स को उनसे बात करने का मौका मिले और वो इसका फायदा ना उठाएं ऐसा तो हो ही नहीं सकता. कार्तिक के फैन्स ने जमकर उनसे सवाल किए और एक्टर ने भी कई मजेदार जवाब दिए. कार्तिक मस्ती के मूड में थे और ये बात उनके जवाबों से पता चलती है. #AskKartik सेशन में फैन्स ने कार्तिक से उनकी शादी के बारे में पूछा. एक फैन ने लिखा- शादी कब कर रहे हो? तो दूसरे ने लिखा- सर अफवाह है कि आपने लॉकडाउन में शादी कर ली है. ये सच है क्या? इसपर ऐसा था कार्तिक आर्यन का जवाब-

फैन ने मांगा कार्तिक से नेटफ्लिक्स का आईडी-पासवर्ड

#AskKartik सेशन के चलते कार्तिक ट्विटर पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहे थे. वे ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 1 पर थे. कार्तिक आर्यन लॉकडाउन में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. उन्होंने कई वीडियोज पोस्ट की है, जिनमें उनकी मां उनका मजाक उड़ा रही हैं. साथ ही बहन के साथ कार्तिक की मस्ती को भी काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में फैन्स ने ये भी पूछा कि उनकी मां को उन्हें नंबर 1 पर ट्रेंड करते देख कैसा लग रहा है. इसके जवाब में कार्तिक ने ये लिखा-

Advertisement

इन सब में एक फैन ऐसा भी था, जिसने कार्तिक आर्यन से ही उनका नेटफ्लिक्स आईडी और पासवर्ड मांग लिया. नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज डार्क को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं और हर कोई उसे देखना चाहते है. ऐसे में कार्तिक ने फैन्स से मस्ती ली. साथ ही उन्होंने एक फैन को बर्थडे विश भी किया.

एक्ट्रेस दिव्या चौकसे ने हारी कैंसर से जंग, मरने से पहले लिखा- डेथबेड पर हूं

अमिताभ की कौन-सी फिल्म है कार्तिक की फेवरेट?

इसके अलावा फैन्स ने कार्तिक आर्यन से उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी पूछा. साथ ही सुशांत सिंह राजपूत का भी जिक्र किया. दिलचस्प बात थी जब एक फैन ने कहा कि क्या कार्तिक आर्यन शाहरुख के साथ काम करना चाहते हैं? वहीं अमिताभ बच्चन की कौन-सी फिल्म कार्तिक को पसंद है. फैन्स के इन सभी सवालों के जवाब कार्तिक ने दिए. पढ़िए उनके ट्वीट्स-

कार्तिक आर्यन के सवाल-जवाब सेशन का अंत भी उतना ही मजेदार था, जितना कि ये सेशन पूरा मिलाकर. उन्होंने कहा कि उनकी मम्मी चिल्ला रही हैं क्योंकि खाना लगाना है. इसके बाद उन्होंने फैन्स से पूछा कि इंस्टाग्राम लाइव भी कर लेना चाहिए क्या?

अमिताभ ने जताया फैंस का आभार, ट्वीट कर कहा- प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया

Advertisement

बता दें कि कार्तिक आर्यन को फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी से पहचान मिली थी. आज वे बॉलीवुड के फेमस एक्टर हैं, जिनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. कार्तिक, धर्मा प्रोडक्शन की दो बड़ी फिल्मों भूल भुलैया 2 और दोस्ताना 2 में काम कर रहे हैं. हालांकि कोरोना वायरस के चलते इनकी शूटिंग रुकी हुई है, कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने का काम भी कार्तिक ने किया है. उन्होंने इसके बारे में एक मोनोलॉग बनाया था, जो खूब वायरल हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement