Advertisement

लॉकडाउन में कार्तिक आर्यन को बहन से पड़ा थप्पड़, एक्टर ने बताया अपना डेली रूटीन

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपनी बहन से थप्पड़ खाते नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कार्तिक ने वीडियो के साथ बताया कि वे दिनभर क्या करते हैं.

कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

लॉकडाउन की वजह से भले ही बॉलीवुड के सितारे अपने काम के जरिए लोगों का मनोरंजन नहीं कर पा रहे हैं मगर अधिकतर स्टार्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने प्रशंसकों के साथ जुड़े हैं और उनका मन बहलाने की कोशिश कर रहे हैं. इस फेहरिस्त में कार्तिक आर्यन सबसे आगे हैं. अपने फनी अंदाज के जरिए वे लोगों को खूब हंसा रहे हैं. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हाल ही में उनका नया वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपनी बहन से मार खाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

कार्तिक आर्यन लॉकडाउन फेज में अपनी फैमिली के साथ अच्छा वक्त बिता रहे हैं. खासकर अपनी बहन कृतिका तिवारी के साथ वे खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर कार्तिक आर्यन ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि वे लॉकडाउन में क्या कर रहे हैं. वीडियो में वे अपनी बहन से पिटते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में अपना डेली रूटीन बताते हुए लिखा- सुबह उठो, नहाओ, पिटो, सो जाओ. वीडियो इतना फनी है कि अर्जुन कपूर और अपारशक्ति खुराना भी इस पर कमेंट किए बिना नहीं रह सके.

पालघर में संतों की मॉब लिंचिंग पर भड़के जावेद अख्तर, कही ये बात

जब शाहरुख खान को आते थे अंडरवर्ल्ड से फोन, यूं निपटते थे किंग खान

कोई मिल गया का सीन किया रिक्रिएट

Advertisement

बता दें कि लॉकडाउन में कार्तिक आर्यन का बीयर्ड लुक भी चर्चा में है. वे लॉकडाउन में कई सारे वीडियोज शेयर कर रहे हैं. कभी बर्तन माजते तो कभी कुकिंग करते उनके पोस्ट्स वायरल हो रहे हैं और पसंद किए जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया का एक सीन भी रीक्रिएट किया था. ये सीन भी लोगों को काफी पसंद आया था.

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर के पास दो बड़े प्रोजेक्ट हैं. वे दोस्ताना 2 और भूलभुलैया 2 में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement