Advertisement

कार्तिक आर्यन ने चॉकलेट्स बांटकर किया लव आज कल का प्रमोशन, पैपराजी हुए खुश

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म लव आज कल सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है. फिल्म के प्रमोशन में कार्तिक आर्यन ने मीडिया  को चॉकलेट्स बांटी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने प्यार का पंचनामा में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता था. इसके बाद से ही उन्होंने सफलता की सीढ़ियां चढ़नी शुरू कर दीं. बीच में कुछ ऐसी फिल्में भी आईं जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छी कमाई नहीं कर सकी. मगर इसके बावजूद भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है बल्कि बढ़ती ही जा रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह है एक्टर का स्वीट नेचर. हाल ही में इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब कार्तिक ने पैपराजी को चॉकलेट्स डिस्ट्रिब्यूट कीं.

Advertisement

दरअसल हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल रिलीज हुई है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान कार्तिक का एक वीडिय सामने आ रहा है जिसमें वे पैपराजी और मीडिया को चॉकलेट्स डिस्ट्रिब्यूट करते नजर आ रहे हैं. कार्तिक एयरपोर्ट के बाहर अपनी कार से निकलते हैं और खुद एक-एक कर सभी को चॉकलेट्स बांटते हैं. पैपराजी का उत्साह भी इस दौरान देखने को मिल रहा है और सभी कार्तिक का नाम लेकर हूटिंग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Love Aaj Kal Live Updates: सारा-कार्तिक की फिल्म देख निराश हुए फैंस, बताया फ्लॉप

Love Aaj Kal: सारा को अपनी बांहों में लेकर इंटरव्यू के लिए पहुंचे कार्तिक आर्यन, Video वायरल

पसंद की गई थी सैफ-दीपिका की जोड़ी

लव आज कल की बात करें तो इसका निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है. फिल्म को अच्छे रिव्यूज नहीं मिल रहे हैं. दर्शकों को इस फिल्म से मायूसी है और फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन कर पाने में नाकामियाब रही है. बता कें कि 2008 में जब ये फिल्म आई थी तो इसमें सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. मगर सेम टाइटल से बनी इस फिल्म को अब तक तो दर्शकों का रिएक्शन अच्छा नहीं मिला है. इसमें कार्तिक के अपोजिट सारा अली खान हैं. इसके अलावा आरुषि शर्मा और रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement