Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में श्रीलंका की ठोस शुरुआत

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने पहले दिन मंगलवार को दिमुथ करुणारत्ने (नाबाद 135) की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत सधी शुरुआत करते हुए दो विकेट पर 250 रन बना लिए. करुणारत्ने के साथ दिनेश चांदीमल 72 रन बनाकर नाबाद लौटे.

करुणारत्ने ने ठोंका शतक करुणारत्ने ने ठोंका शतक
सूरज पांडेय/IANS
  • गाले,
  • 14 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने पहले दिन मंगलवार को दिमुथ करुणारत्ने (नाबाद 135) की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत सधी शुरुआत करते हुए दो विकेट पर 250 रन बना लिए. करुणारत्ने के साथ दिनेश चांदीमल 72 रन बनाकर नाबाद लौटे.

चांदीमल और करुणारत्ने की अच्छी बैटिंग
दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक 149 रनों की साझेदारी हो चुकी है. श्रीलंका ने पहले दिन कौशल सिल्वा (17) और लाहिरु थिरिमाने (16) के विकेट गंवाए हैं. सिल्वा का विकेट केमार रोच ने झटका, जबकि थिरिमाने का विकेट देवेंद्र बीशू ने चटकाया. पहले और दूसरे सत्र में एक-एक विकेट गंवाने के बाद करुणारत्ने और चांडिमल ने तीसरे सत्र में श्रीलंका को कोई नुकसान नहीं होने दिया.

Advertisement

होल्डर ने की अच्छी बॉलिंग
वेस्टइंडीज के लिए कप्तान और तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने सबसे किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने 13 ओवर में मात्र 20 रन दिए, हालांकि वह विकेट नहीं निकाल सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement