Advertisement

कसौटी... में हिना खान के बॉयफ्रेंड का रोल करेगा ये एक्टर

एकता कपूर के शो कसौटी-2 में ह‍िना खान कोमोल‍िका के रोल में नजर आने वाली हैं. इसी के साथ उनके बॉयफ्रेंड की एंट्री भी होगी. रि‍पोर्ट्स के मुताब‍िक भले ही ये रोल छोटा होगा लेकिन दमदार रहेगा.

ह‍ि‍ना खान ह‍ि‍ना खान
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

हिना खान कसौटी-2 में पहली आइकॉनिक किरदार कोमोलिका का रोल प्ले कर रही हैं. उनके कोमोलिका लुक का प्रोमो रिलीज हो चुका है. लेकिन अब बारी है उनके बॉयफ्रेंड की. शो में उनके बॉयफ्रेंड के किरदार में एक्टर रोह‍ित शर्मा नजर आएंगे.

'विक्रम बेताल की रहस्य गाथा' और 'साड्डा हक' जैसे टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके अभिनेता रोहित शर्मा अब टीवी शो 'कसौटी जिंदगी के' में नजर आएंगे. इसमें वह हिना खान के अपोजिट होंगे, जो शो में कोमोलिका की भूमिका में हैं।

Advertisement

रोहित ने एक बयान में कहा, "मैं गौरव का किरदार निभाते नजर आऊंगा जो एक सकारात्मक सोच वाला शख्स है. हिना खान के अपोजिट होना एक बड़ी जिम्मेदारी और दबाव है. फिलहाल, यह एक कैमियो है लेकिन निश्चित रूप से यह अपना असर छोड़ेगा."

रोहित इससे पहले बालाजी टेलीफिल्म्स के शो 'कसम तेरे प्यार की' में काम कर चुके हैं और अब वह इस प्रोडक्शन के शो 'कसौटी..' का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं.

वैसे अब तक शो की TRP उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है. दर्शकों को अनुराग-प्रेरणा की लव स्टोरी से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं. कयास लगाए जा रहे हैं कि कोमोलिका की एंट्री से शो की टीआरपी में उछाल देखने को मिलेगी. इस बार प्रेरणा और अनुराग के रोल में एरिका और पार्थ हैं. हिना खान के लुक को काफी स्टाइलिश रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement