Advertisement

क्या हिना खान की जगह यह एक्ट्रेस निभाएगी कोमोलिका का रोल?

अपने समय के पॉपुलर सीरियल कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका के रोल के लिए हिना खान के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है.

हिना खान हिना खान
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

अपने जमाने का पॉपुलर टीवी सीरियल रहा 'कसौटी जिंदगी की' फिर से वापस आ रहा है. टीवी पर इस सीरियल को लोगों ने बहुत पसंद किया था. दूसरे पार्ट की कास्टिंग काफी समय से सुर्खियों में है. साथ ही इसकी कास्टिंग को लेकर सस्पेंस भी बना हुआ है. हाल ही में प्रोड्यूसर एकता कपूर ने सीरियल के बारे में खुलासा किया है.

Advertisement

एक हालिया इंटरव्यू में जब एकता से टीवी सीरियल की कास्टिंग को लेकर सवाल पूछे गए तो फिर से उन्होंने सस्पेंस बरकरार रखा. उनसे पूछा गया कि क्या कोमोलिका का किरदार हिना खान ही प्ले कर रही हैं. इसपर एकता ने कहा- ''वो एक बड़ी टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने काफी सकारात्मक किरदार प्ले किए हैं. अब आप आगे अंदाजा लगा सकते हैं.''

हाल ही में एकता ने हैशटैग 'fromtheformertothelatter'के साथ एक फोटो शेयर की है जो हिना खान की नहीं बल्कि क्रिस्टल डिसूजा की है. इस फोटो के साथ सस्पेंस और गहरा हो गया है कि सीरियल के प्रमुख पात्रों में से एक रहीं कोमोलिका का किरदार कौन प्ले करेगा. काफी दिनों से इस रोल के लिए हिना खान के नाम की चर्चा थी.

चाहें वो एकता हों या हिना कसौटी जिंदगी की 2 की कास्टिंग को लेकर लगातार सस्पेंस जारी रखने की कोशिश की जा रही है. जब हिना से एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में पूछा गया तो उनका जवाब भी स्पष्ट नहीं था. हिना ने कहा- ''मैं ये नहीं कह सकती कि ऐसा नहीं हो रहा. मगर मैं चाहूंगी कि इसकी आधिकारिक घोषणा करने तक इंतजार किया जाए.'' बता दें कि कुछ वक्त पहले ऐसा ही कुछ एकता कपूर ने नागिन 3 की कास्टिंग की घोषणा करते समय भी किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement