Advertisement

कसौटी जिंदगी... में अनुराग का रोल करेगा ये एक्टर, एकता ने द‍िया हिंट

लोकप्रिय टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' एक बार फिर शुरू हो रहा है. इसके लीड एक्टर्स के नाम भी धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं.

'कसौटी जिंदगी की' 'कसौटी जिंदगी की'
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

लोकप्रिय टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' एक बार फिर शुरू हो रहा है. इसके लीड एक्टर्स के नाम भी धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. ये पूरी नई कास्ट के साथ दर्शकों के बीच पेश किया जाएगा. हाल ही में इसकी पुष्ट‍ि हुई है कि कसौटी जिंदगी की 2 में अनुराग बासु का किरदार कौन निभाएगा.

पहले खबर आई कि अनुराग बासु  का किरदार शरद मल्होत्रा निभाएंगे. लेकिन अब तय हो गया है कि वे नहीं, पार्थ सामथान ये रोल करेंगे. एकता कपूर ने इसकी लगभग पुष्ट‍ि कर दी है. निर्माता एकता कपूर ने भी एक ट्वीट में लिखा है, "24 के लीड अनुराग के किरदार को 30 से ज्यादा का एक्टर नहीं निभा सकता."   

Advertisement

एकता ने पार्थ के नाम पर सहमति जताई है. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, मगर एकता कपूर ने खुद ट्विटर पर इशारा करने से बात साफ हो गई है.

17 साल बाद नए स्टार्स संग लौटेगा ये शो, श्वेता जैसी दिखीं एरिका

बता दें कि पार्थ सामथान को एमटीवी के शो 'कैसी ये यारियां' से पहचान मिली थी. इससे पहले वह 'वेब्ड', 'सावधान इंडिया' और 'ये है आशिकी' में भी नजर आ चुके हैं.

नेगेटिव रोल में दिखेंगी हिना खान, कोमोलिका का रोल हुआ ऑफर!

पार्थ सामथान प्रोड्यूसर और बिग बॉस-11 कंटेस्टेंट रहे विकास गुप्ता संग अफेयर की वजह से चर्चा में आए थे. विकास गुप्ता और एकता कपूर अच्छे दोस्त हैं. विकास गुप्ता और पार्थ का जब ब्रेकअप हुआ तो एकता ने विकास का साथ दिया था. अब जब विकास और पार्थ के रिश्ते सामन्य हो चुके हैं तो एकता ने भी पार्थ को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में लीड रोल दे दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement