Advertisement

तो इस वजह से अनुराग के सामने प्रेरणा खोलेगी अपनी प्रेग्नेंसी का राज!

स्टार प्लस के पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है.  अब इस बात का खुलासा हो गया है कि क्यों  प्रेरणा अनुराग को अपनी प्रेग्नेंसी वाली बात बताती है.

प्रेरणा और अनुराग प्रेरणा और अनुराग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी की' में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में फिलहाल चल रहे प्लॉट में अनुराग और प्रेरणा हनीमून मनाने के लिए गए हैं. लेकिन प्रेरणा ने उनके हनीमून को खराब करने के लिए पूरी तैयारी की है. वहीं, शो के रिलीज प्रोमो में दिखाया गया है कि प्रेरणा, होली वाले दिन अनुराग को प्रेग्नेंट होने वाली बात बता देगी. लेकिन शो में दिखाया गया था कि प्रेरणा, अनुराग को प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं बताने का फैसला लेती है.

Advertisement

अब इस बात का खुलासा हो गया है कि प्रेरणा प्रेग्नेंसी वाली बात अनुराग को क्यों बताती है? स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, प्रेरणा को जब अनुराग और कोमोलिका के गिरफ्तार होने की खबर मिलती है तो वो अनुराग को जेल से बाहर निकलवाती है. वहीं, मिश्का कोमोलिका की छोटी बहन कोमोलिका को जेल से बाहर निकलवाती है.

जेल में जाने की वजह से कोमोलिका बेहद गुस्से में रहती है. घर वापस आने के बाद वो प्रेरणा पर बहुत गुस्सा करती है. उसकी बेइज्जती करती हैं और चैलेंज करती है कि वो अनुराग के साथ उसे होली सेलिब्रेट नहीं करने देगी.

इसी के बाद प्रेरणा ये निश्चित करती है कि वो अनुराग को खुद के प्रेग्नेंट होने की बात बता देगी. प्रेरणा कोमोलिका का प्लान बर्बाद करना चाहती है. उससे जीतना चाहती है. इसी कारण वो अनुराग को सच्चाई बता देगी.

Advertisement

बता दें कि मंगलवार रात को प्रेरणा को पता चलेगा कि अनुराग और कोमोलिका को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रेरणा और कोमोलिका के बीच चल रही ये वॉर वाकई जबरदस्त है. आने वाले एपिसोड में जबरदस्त धमाल होने वाला है. कोमोलिका और प्रेरणा में से किसकी जीत होगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement