Advertisement

कश्मीर: आतंकियों ने घर में घुसकर 2 लोगों को अगवा किया, मिले शव

आतंकवादी बांदीपुरा जिले में शाहगुंड हाजिन के गुलाम हसन डार उर्फ हसन रस्सा और बशीर अहमद डार के घर में घुस गए. पुलिस के मुताबिक, शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने दोनों को गोली मार दी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
जावेद अख़्तर/शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 05 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवादियों ने दो लोगों को किडनैप करने के बाद उनकी हत्या कर दी. दोनों के शव शाहगुंड हाजिन में मस्जिद के पास से बरामद हुए.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में शाहगुंड हाजिन के गुलशन मोहल्ला निवासी गुलाम हसन डार और बशीर अहमद डार के घर में घुस गए. पुलिस के मुताबिक, शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने दोनों को गोली मार दी.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि शाहगुंड के रहीम डार मोहल्ले की एक मस्जिद के पास स्थानीय लोगों को दोनों के शव दिखाई दिए. मरने वालों में 45 साल के हसन डार सूमो ड्राइवर है और सन् 2000 से पहले वह आतंकी गतिविधियों में शामिल था. हसन के सिर में गोलियां मारी गई हैं.

जबकि दूसरा एक नौजवान है, जिसका नाम बशीर अहमद डार है. बशीर की उम्र 26 साल थी और वह कार्पेट का काम करता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement