Advertisement

J-K: हंदवाड़ा में बवाल के बाद लगा कर्फ्यू

जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा नगर में गोलीबारी की घटना में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर तीन हो गई. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस के डॉक्टरों ने बताया कि गोलीबारी में घायल हुए राजा बेगम (54) ने बुधवार को दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने शहर में एक और नागरिक की मौत की खबर मिलने के बाद बढ़े तनाव को देखते हुए हंदवाड़ा में कर्फ्यू लगा दिया है.

सबा नाज़
  • श्रीनगर,
  • 13 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में गोलीबारी की घटना में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर तीन हो गई. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस के डॉक्टरों ने बताया कि गोलीबारी में घायल हुए राजा बेगम (54) ने बुधवार को दम तोड़ दिया. जिसके बाद हंदवाड़ा में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

राजा बेगम को मंगलवार को सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उन्हें गंभीर चोटें आई थीं. वहीं मंगलवार को सुरक्षाबलों और पत्थरबाजों के बीच हुई हिंसक झड़प में मोहम्मद इकबाल (22) और नईम भट्ट (21) की मौत हो गई थी.

Advertisement

लड़की का खुलासा- फौजी ने नहीं की छेड़छाड़
सारा मामला तब शुरू हुआ जब स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि एक सैन्य अधिकारी ने शहर में एक स्थानीय लड़की के साथ छेड़छाड़ की है. हालांकि बाद में लड़की का एक वीडियो सामने आया, जिसमें लड़की ने कहा है कि उसके साथ बदसलूकी करने वाला सेना का जवान नहीं था.

अलगाववादियों ने बुलाया बंद
वहीं, अलगाववादी नेताओं ने हंदवाड़ा गोलीबारी घटना के विरोध में बुधवार को पूरी कश्मीर घाटी में बंद रखने की अपील की है, जिसे देखते हुए अधिकारियों ने श्रीनगर में पड़ने वाले छह थाना क्षेत्रों रैनावाड़ी, नौहट्टा, खन्यार, एम.आर. गंज, सफा कादल और मैसूमा में प्रतिबंध लगा दिया है.

बैसाखी की वजह से सिखों पर नहीं लगेगी पाबंदी
श्रीनगर जिला मजिस्ट्रेट फारूक अहमद लोन ने कहा है कि सिख समुदायों के लोगों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा, वे बैसाखी पर्व के चलते उक्त थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले इलाकों में आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement