Advertisement

कश्मीर पर PAK को झटका, अमेरिका ने कहा- ये भारत का आंतरिक मामला

अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि 'हमने कश्मीर में भारतीय बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों की खबरें देखी हैं और हम हिंसा से चिंतित हैं. हम सभी पक्षों को शांतिपूर्ण समाधान ढूंढ़ने की दिशा में काम करने को प्रोत्साहित करते हैं.'

जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर लगा है कर्फ्यू जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर लगा है कर्फ्यू
प्रियंका झा
  • वॉशिंगटन,
  • 12 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

जम्मू-कश्मीर में हिजबुल कमांडर और पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी की मौत का रोना रोकर भारत की कार्रवाई को गलत बताने वाले पाकिस्तान को अमेरिका की ओर से झटका लगा है. अमेरिका ने कहा है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और सभी पक्षों को वानी के मारे जाने के बाद घाटी में भड़के तनाव का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की कोशिश करनी चाहिए.

Advertisement

अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि 'हमने कश्मीर में भारतीय बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों की खबरें देखी हैं और हम हिंसा से चिंतित हैं. हम सभी पक्षों को शांतिपूर्ण समाधान ढूंढ़ने की दिशा में काम करने को प्रोत्साहित करते हैं.' प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका ने इस मुद्दे पर भारत से बात नहीं की है क्योंकि यह भारत का आंतरिक मामला है.

पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने एक बयान जारी किया था, इसमें कहा गया कि वे कश्मीर में बुरहान वानी के मारे जाने से सदमे में हैं. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि वे कश्मीर का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाएगा. ऐसे में अमेरिका के बयान से पाकिस्तान फिर अलग-थलग पड़ता नजर आ रहा है.

भारतीय उच्चायुक्त को किया था तलब
पाकिस्तान ने बुरहान के मारे जाने के बाद भारत के उच्चायुक्त गौतम बांबवाले को भी तलब किया. सोमवार शाम पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने भारतीय उच्चायुक्त के सामने बुरहान वानी और अन्य आतंकियों के मारे जाने पर अपनी चिंता व्यक्त की. साथ ही ने जोर देकर कहा है कि इस तरह का नृशंस बल प्रयोग किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है.

Advertisement

बता दें कि आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर 22 वर्षीय वानी को सुरक्षा बलों ने शुक्रवार रात को कश्‍मीर में मार गिराया था. इस घटना के बाद से राज्य में आगजनी और हिंसा जारी है और नागरिकों की ओर से सुरक्षा बलों पर हमले किए जा रहे हैं. अब तक इसमें 30 लोग मारे जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement