Advertisement

कश्मीर: आतंकवादी ने किया सरेंडर, परिवार के पास लौटा

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, 'समुदाय की मदद से एक और युवक हिंसा का मार्ग छोड़ कर अपने परिवार के पास लौट आया है.' सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादी की जानकारी गोपनीय रखी गई है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
जावेद अख़्तर
  • श्रीनगर,
  • 24 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

कश्मीर घाटी में एक आंतकवादी ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और वह अपने परिवार के पास लौट आया है. भटके युवाओं को सही राह पर लाने की सुरक्षाबलों की मुहिम को इस सरेंडर से और बल मिला है.

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, 'समुदाय की मदद से एक और युवक हिंसा का मार्ग छोड़ कर अपने परिवार के पास लौट आया है.' सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादी की जानकारी गोपनीय रखी गई है.

Advertisement

गौरतलब है कि पुलिस ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह मुठभेड़ के दौरान भी स्थानीय आंतकवादियों के आत्मसमर्पण की पेशकश को मंजूर करेगी. घोषणा के बाद से कश्मीर में 12 से अधिक आतंकवादी हथियार छोड़ चुके हैं.

अधिकतर आतंकवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ने और घर लौटने की परिजनों की अपील पर आत्मसमर्पण किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement