Advertisement

कश्मीर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हुई

कश्मीर घाटी में जारी अशांति के बीच मृतकों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है. श्रीनगर में रविवार को एक घायल युवक की मौत के बाद यह आंकड़ा बढ़ गया. पुलिस का कहना है कि बड़गाम जिले के वाधवान गांव का जावेद अहमद डार (23) पांच अगस्त को श्रीनगर-मुजफ्फराबाद राजमार्ग के पास सुरक्षाबलों और उग्र प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में घायल हो गया था, जिसकी रविवार सुबह मौत हो गई.

आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से घाटी में जारी है तनाव आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से घाटी में जारी है तनाव
मोनिका शर्मा/IANS
  • श्रीनगर,
  • 11 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

कश्मीर घाटी में जारी अशांति के बीच मृतकों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है. श्रीनगर में रविवार को एक घायल युवक की मौत के बाद यह आंकड़ा बढ़ गया. पुलिस का कहना है कि बड़गाम जिले के वाधवान गांव का जावेद अहमद डार (23) पांच अगस्त को श्रीनगर-मुजफ्फराबाद राजमार्ग के पास सुरक्षाबलों और उग्र प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में घायल हो गया था, जिसकी रविवार सुबह मौत हो गई.

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने आजादीग के समर्थन में कुलगाम जिले में रैली निकाली. अलगाववादियों ने खुदवानी और रेडवानी में मार्च निकाला. पुलवामा जिले के करीमाबाद गांव में रविवार को झड़पों में 80 से अधिक लोग घायल हो गए.

कश्मीर 65वें दिन भी बंद रहा. प्रशासन ने रविवार को घाटी में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखते हुए श्रीनगर और अन्य स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है. हालांकि, घाटी में कहीं भी कर्फ्यू नहीं लगाया गया है. घाटी में 9 जुलाई से अब तक लगभग 11,500 लोग घायल हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement