Advertisement

आर्मी चीफ से मिलीं महबूबा मुफ्ती, बोलीं- डंडे के जोर से कुछ नहीं मिलेगा

महबूबा मुफ्ती ने बिपिन रावत से कहा कि सेना के कुछ जवानों की हरकत घाटी में अमन की सालों की कोशिशों पर पानी फेर रही है.

सेनाध्यक्ष बिपिन रावत से मिलीं महबूबा मुफ्ती सेनाध्यक्ष बिपिन रावत से मिलीं महबूबा मुफ्ती
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

कश्मीर वादी में जारी हिंसा के बीच शनिवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती दिल्ली में आर्मी चीफ बिपिन रावत से मिलीं. मुलाकात के दौरान मुफ्ती ने नौजवानों पर ज्यादती करने वाले जवानों और अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. महबूबा मुफ्ती प्रधानमंत्री मोदी से भी मिलना चाह रही थीं. लेकिन मोदी भुवनेश्वर में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में थे. इसलिए मुलाकात नहीं हो सकी.

Advertisement

हिंसा से नहीं कुछ हासिल!
खबरों के मुताबिक महबूबा मुफ्ती ने बिपिन रावत से कहा कि सेना के कुछ जवानों की हरकत घाटी में अमन की सालों की कोशिशों पर पानी फेर रही है. दोषी जवानों और अफसरों के खिलाफ फौरन कार्रवाई की जरूरत पर जोर देते हुए महबूबा ने रावत को बताया कि ज्यादती की खबरों के नतीजे सिर्फ राज्य को नहीं भुगतने पड़ रहे बल्कि इनसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी देश की छवि पर असर पड़ रहा है.

वीडियो से भड़का गुस्सा!
महबूबा का कहना था कि एक नौजवान को सेना की जीप से बांधकर घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद कश्मीर के लोगों में गुस्सा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सेना इससे हुए नुकसान की भरपाई जल्द ही करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महबूबा ने कहा, 'डंडे से कुछ नहीं निकलेगा. अब तक जो हुआ सो हुआ. अब इसे दोहराया नहीं जाना चाहिए.'

Advertisement

सेनाध्यक्ष का आश्वासन
महबूबा मुफ्ती ने बिपिन रावत को बताया कि उनके सामने लोगों का दिल जीतना ही इकलौता रास्ता है. उन्होंने याद दिलाया कि ज्यादती की घटनाएं सेना के ऑपरेशन सद्भभावना और कश्मीरी नौजवानों के लिए चलाए जा रहे दूसरे कार्यक्रमों के सकारात्मक असर को खत्म कर रही हैं. जवाब में रावत ने भरोसा दिलाया कि वो जल्द ही इस मामले में कुछ करेंगे.

वीडियो बढ़ा रहे तनाव
शनिवार को सेना की कार्रवाई से जुड़े 2 और वीडियो वायरल हुए थे. इनमें से एक में सैनिक कुछ युवाओं को बेरहमी से पीट रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी पर मजबूर कर रहे हैं. दूसरे वीडियो में एक और नौजवान को बेरहमी से पीटा जा रहा है. हालांकि ये साफ नहीं है कि वीडियो कब और किसने फिल्माए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement