Advertisement

पुलवामा में सेना के कैंप से AK-47 लेकर फरार हुआ जवान

जहूर ठाकोर रात में सेना की यूनिट को चकमा देकर फरार हुआ है. ठाकोर पुलवामा का रहने वाला है. उसकी तलाश में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया है.

सेना के कैंप से फरार आर्मी जवान जहूर अहमद ठाकोर सेना के कैंप से फरार आर्मी जवान जहूर अहमद ठाकोर
अशरफ वानी
  • नई दिल्ली ,
  • 06 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में तैनात एक कश्मीरी जवान सेना के कैंप से एके-47 और तीन मैगजीन लेकर फरार हो गया है. अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जबूर अहमद ठाकोर 173 टेरिटोरियल आर्मी रेजिमेंट के इंजीनियरिंग विंग में तैनात था, जो बारामुला जिले के गांटमुला से फरार है. जहूर ठाकोर रात में सेना की यूनिट को चकमा देकर फरार हुआ है. ठाकोर पुलवामा का रहने वाला है. उसकी तलाश में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया है.

Advertisement

इस बात की आशंका जताई जा रही है कि जहूर ठाकोर हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया है. हालांकि अभी सुरक्षा बलों की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.

पुलिस ने उसके ज्ञात ठिकानों और घर पर सुरक्षा बल भेजे हैं और पूरी तत्परता के साथ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकियों का गढ़ माना जाता रहा है और आशंका इस बात की है कि जहूर ठाकोर की आतंकियों से मिलीभगत है.

इससे पहले भी घाटी में जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों के हथियार लेकर फरार होने के मामले सामने आए हैं. मई महीने में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक कॉन्स्टेबल चार रायफल लेकर फरार हो गया था. इस घटना के एक दिन बाद आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने दावा किया है कि पुलिस कॉन्स्टेबल उनके संगठन के साथ जुड़ गया है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement