Advertisement

जनवरी में हुई थी हाफिज और शब्बीर की बातचीत, PAK के पैसे से घाटी में बरसाता बारूदः ED

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि पाकिस्तान से आया पैसा घाटी में बारूद बरसाने में लगाया जाता था. इसी साल जनवरी महीने में शब्बीर शाह और हाफिज सईद की आखिरी बातचीत हुई थी. यही नहीं आतंक के लिए हवाला से आए पैसों पर शब्बीर शाह तीन प्रतिशत कमीशन भी देता था. शाह इस पैसे का कुछ हिस्सा अपने व्यक्तिगत खर्च में लगाता था.

कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह
नंदलाल शर्मा/शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली ,
  • 23 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा खुलासा किया है. ईडी ने कहा है कि शब्बीर शाह जमात उद दावा के सरगना हाफिज सईद के साथ लगातार संपर्क में था. और पाकिस्तान के हवाला ऑपरेटरों के जरिए शब्बीर के पास ही पैसा आता था. जांच एजेंसी की ओर से कोर्ट में आज आरोप पत्र दाखिल किया जा सकता है.   

Advertisement

जनवरी में हुई थी शब्बीर और हाफिज की बातचीत

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि पाकिस्तान से आया पैसा घाटी में बारूद बरसाने में लगाया जाता था. इसी साल जनवरी महीने में शब्बीर शाह और हाफिज सईद की आखिरी बातचीत हुई थी. यही नहीं आतंक के लिए हवाला से आए पैसों पर शब्बीर शाह तीन प्रतिशत कमीशन भी देता था. शाह इस पैसे का कुछ हिस्सा अपने व्यक्तिगत खर्च में लगाता था.  

ईडी ने जब्त किया शब्बीर शाह के 62 लाख रुपये

जम्मू कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के नेता शब्बीर शाह से प्रवर्तन निदेशालय ने 62 लाख रुपये भी जब्त किए हैं. जांच में ईडी को शब्बीर शाह की पार्टी का आईपी एड्रेस पाकिस्तान के पेशावर का मिला है. साथ ही पार्टी का सूचना केंद्र सैटेलाइट पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में है, जबकि पार्टी का मुख्यालय श्रीनगर स्थित शब्बीर शाह का घर है.

Advertisement

ईडी के मुताबिक शब्बीर शाह के पास आय का कोई जरिया नहीं है, साथ ही वह कोई आयकर रिटर्न भी फाइल नहीं करते हैं. पार्टी के लिए चंदा केवल नगद में लिया जाता है और कोई रसीद भी नहीं दी जाती है.

दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं शब्बीर शाह

बता दें कि शब्बीर शाह और असलम वानी को ईडी ने गिरफ्तार किया है. असलम वानी ने ही शब्बीर शाह को पाकिस्तान से आए करोड़ों रुपये देने का खुलासा किया था. दोनों अलगाववादी नेता अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement