Advertisement

कश्मीर को सीरिया बनने से रोकना और युवाओं को सही राह पर लाना प्राथमिकता: दिनेश्वर

खुफिया ब्यूरो (IB) की दो वर्षो तक कमान संभाल चुके शर्मा ने कहा कि उनका मकसद हिंसा समाप्त करने के लिए 'जितनी जल्दी हो सके' किसी को भी, यहां तक कि एक रिक्शा चालक और ठेला चालक भी, जो राज्य में शांति स्थापना में अपना योगदान दे सकते हैं, उन्हें बातचीत में शामिल करना है.

दिनेश्वर शर्मा दिनेश्वर शर्मा
राम कृष्ण
  • श्रीनगर,
  • 27 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

जम्मू-कश्मीर में विभिन्न दलों और गुटों से बातचीत के लिए केंद्र सरकार की ओर से नवनियुक्त वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा का कहना है कि कश्मीर में सबसे बड़ी चुनौती व शीर्ष प्राथमिकता कश्मीरी युवकों और आतंकियों को अतिवादी बनने और भारत के इस हिस्से को सीरिया बनने से रोकना है.

खुफिया ब्यूरो (IB) की दो वर्षो तक कमान संभाल चुके शर्मा ने कहा कि उनका मकसद हिंसा समाप्त करने के लिए 'जितनी जल्दी हो सके' किसी को भी, यहां तक कि एक रिक्शा चालक और ठेला चालक भी, जो राज्य में शांति स्थापना में अपना योगदान दे सकते हैं, उन्हें बातचीत में शामिल करना है. उन्होंने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत तौर पर यह देखकर काफी दुख होता है कि कश्मीरी युवाओं ने जो राह चुनी है, वो समाज को बर्बाद कर सकती है.

Advertisement

दिनेश्वर शर्मा ने IANS को दिए साक्षात्कार में गुमराह युवकों के आतंकी कमांडर बनने की ओर इशारा करते हुए कहा, ''मैं दर्द महसूस करता हूं और कई बार भावुक भी हो जाता हूं. मैं चाहता हूं कि सभी तरफ से जितना जल्दी हो सके, हिसा समाप्त की जाए.'' उन्होंने कहा कि खलीफा  (इस्लाम को स्थापित करने) की बात करने के चलते कश्मीर में अलकायदा प्रमुख जाकिर मुसा और हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी को ज्यादा तवज्जो मिली है.

अगर ऐसा ही रहा, तो सीरिया और लीबिया जैसे हो जाएंगे हालात

पूर्व आईबी चीफ ने कहा कि कश्मीर के युवा जिस तरफ बढ़ रहे हैं, वो अतिवाद है और यह पूरी तरह से कश्मीरी समाज को तबाह कर देगा. शर्मा ने कहा, "मुझे कश्मीर के लोगों की चिंता है. अगर यह चलता रहा, तो यहां के हालात यमन, सीरिया और लीबिया जैसे हो जाएंगे. कई समूह आपस में लड़ना शुरू कर देंगे. लिहाज यह अहम है कि हम सभी इस वार्ता में सहयोग करें, ताकि कश्मीरियों की परेशानी कम हो सकें.''

Advertisement

कश्मीर के इस्लाम के नाम पर बर्बाद कर रहे भविष्य

 दिनेश्वर शर्मा ने कहा, "मुझे कश्मीर के युवाओं को बताता होगा कि वे लोग सिर्फ अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं और फिर चाहे वे इसे आजादी, इस्लामिक खलीफा या इस्लाम के नाम पर करें...सभी कश्मीरियों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं. इसके लिए पाकिस्तान, लीबिया, यमन और किसी भी देश का उदाहरण ले सकते हैं, जहां ये सब हो रहा है. ये मुल्क दुनिया के सबसे ज्यादा हिंसक स्थान बन गए हैं. इसलिए मैं चाहता हूं कि यह सब भारत में न हो."

परामर्श के जरिए समस्या सुधारने में यकीन करते हैं पूर्व आईबी प्रमुख

खुफिया एजेंसी में वर्ष 2003 से 2005 तक इस्लामिक आतंकवाद डेस्क का जिम्मा संभाल चुके भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी शर्मा को सोमवार को कश्मीर मे तीन दशकों तक चली हिंसा को खत्म करने के लिए वार्ताकार नियुक्त किया गया था. वर्ष 2015 में जब आईबी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के केरल, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में मॉड्यूल की जांच कर रहा था, उस दौरान शर्मा वैश्विक आतंकवादी नेटवर्क के संभावित भर्ती करने वाले को गिरफ्तार करने में ताकत झोंकने की बजाय परामर्श और सुधार कर समस्या को पकड़ने व खत्म करने की कोशिश में जुटे थे.

Advertisement

आतंकियों को सुधारने के लिए बनाते थे दोस्ताना रिश्ते

पूर्व खुफिया प्रमुख को वर्ष 1992 से 1994 तक आईबी के सहायक निदेशक रहने के दौरान गिरफ्तार आतंकवादियों में सुधार लाने के उद्देश्य से दोस्ताना रिश्ते बनाने के लिए भी जाना जाता है. यह वह समय था, जब कश्मीर में आतंकवाद अपने चरम पर था. कश्मीर में आईबी की सेवाएं देने के दौरान शर्मा ने साल 1993 में हिजबुल कमांडर मास्टर अहसान डार को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने याद करते हुए कहा कि कैसे श्रीनगर की जेल में डार ने उन्हें अपनी बेटी से मिलवाने का आग्रह किया था और उन्होंने डार को उसकी बेटी से मिलवाया भी था. कश्मीरी युवाओं तक पहुंच बनाने के तरीकों की पहचान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह अभी इस पर काम कर रहे हैं.

शांति पर यकीन करने वाले हर शख्स से बातचीत करने को तैयार

दिनेश्वर शर्मा ने कहा, ''मैं शांति में यकीन करने वाले और शांति स्थापित करने के लिए विचार साझा करने वाले हर शख्स और पक्षकार से बातचीत के लिए तैयार हैं. मैं उनको सुनना चाहूंगा. वह एक साधारण छात्र, युवा, एक रिक्शावाला और एक ठेलावाला भी हो सकता है."  जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने हुर्रियत नेताओं के साथ वार्ता की पहल की है, तो उन्होंने सधे हुए लहजे में कहा, "मैं उन सभी से बातचीत करने के लिए तैयार हूं, जो शांति में अपना योगदान देना चाहते हैं."

Advertisement

हुर्रियत नेताओं ने साधी चुप्पी

आतंकवाद को आर्थिक मदद मामले में हुर्रियत के कुछ नेताओं के जेल में बंद होने के बावजूद सरकार ने घाटी में शांति के लिए सकारात्मक वार्ता की पहल की है. हालांकि इसके बाद भी हुर्रियत नेताओं ने दिनेश्वर शर्मा की नियुक्ति पर अब तक चुप्पी साध रखी है. कश्मीरी युवकों के कश्मीर समस्या के अलावा हाल के दिनों में अतिवादी होने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सूबे में साल 2008 के जमीन विवाद और बुरहान वानी के मारे जाने के बाद वर्ष 2016 के सड़कों पर लगातार हिंसा की घटनाओं के पहले राज्य में लगभग शांति थी. शर्मा ने कहा कि किसी भी तरह युवाओं और छात्राओं के दिमाग को किसी अन्य जगह लगाना होगा. यह सुलझाने का बिंदु है. मैंने बहुत करीब से कश्मीर में हिंसा देखी है. मैं श्रीनगर में तैनात था, इसलिए इस तरह की हिंसा देखकर मुझे बहुत पीड़ा और दुख होता है.

पहले भी शांति स्थापित करने का काम कर चुके हैं दिनेश्वर

सरकार की ओर से कश्मीर की समस्या सुलझाने के लिए पहले नियुक्त शांतिदूतों और अन्य पहल पर टिप्पणी करते हुए दिनेश्वर शर्मा ने कहा कि वह कुछ नए विचारों पर अमल की कोशिश करने के लिए अविलंब तैयार हैं. शर्मा ने कहा, "मैं पहले के वार्ताकारों की रिपोर्ट पढ़ रहा हूं, लेकिन दूसरी ओर मैं कुछ नए उपायों पर भी विचार कर रहा हूं."

Advertisement

शांति स्थापित करने का काम शर्मा को पहली बार नहीं दिया गया है. इससे पहले इसी वर्ष जून में उन्हें बोडो और यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) समेत असम में उग्रवादी समूहों से बातचीत करने का कार्य सौंपा गया था. शांति स्थापना के पहले के कार्य और अब कश्मीर में चल रहे इस प्रयास के बीच अंतर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "सबसे बड़ा फर्क यह है कि पूर्वोत्तर में पाकिस्तान या किसी तीसरे देश की संलिप्तता नहीं थी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement