Advertisement

दिल्ली में कश्मीरियों पर हमला, पीड़ित परिवार पर भी केस दर्ज, 4 गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने भी एक वीडियो पुलिस को सौंपा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कश्मीरी परिवार ने भी उनके परिवार के साथ मारपीट की, उनकी महिलाओं को पीटा और उनके मोबाइल तोड़ दिेए.

मारपीट के शिकार कश्मीरी परिवार पर भी केस दर्ज मारपीट के शिकार कश्मीरी परिवार पर भी केस दर्ज
अरविंद ओझा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

साउथ दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी में कुछ कश्मीरियों के साथ हुई मारपीट के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं स्थानीय लोगों की शिकायत पर पीड़ित कश्मीरी परिवार के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है. इस पूरी घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस तक यह मामला पहुंचा.

सनलाइट कॉलोनी के सिद्धार्थ एक्सटेंशन रेज़िडेंट वेलफेयल एसोसिएशन (RWA) की शिकायत पर पुलिस ने पीड़ित कश्मीरी परिवार के खिलाफ यह केस दर्ज किया है. स्थानीय लोगों ने भी एक वीडियो पुलिस को सौंपा है, जिसमें कश्मीरी परिवार को उनके साथ मारपीट करते देखा जा सकता है.

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि कश्मीरी परिवार ने भी उनके परिवार के साथ मारपीट की, उनकी महिलाओं को पीटा और उनके मोबाइल तोड़ दिेए. वहीं दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने शनिवार को केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा को घटना के बारे में जानकारी दी.

पुलिस आयुक्त के मुताबिक, यह विवाद आवारा कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर हुआ था और मारपीट का कश्मीरी होने से कोई संबंध नहीं है. गौरतलब है कि गुरुवार की रात करीब 30 से 40 लोगों की भीड़ ने 4 महिलाओं सहित 5 कश्मीरियों को घेर लिया और उनकी पिटाई कर दी.

मारपीट की शिकार एक कश्मीरी महिला की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया और अगले दिन चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. हालांकि शिकायतकर्ता का कहना है कि मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाना बाकी है और केस दर्ज होने के बाद भी उन्हें पुलिस सुरक्षा नहीं दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement