Advertisement

फिर गर्भवती हैं प्रिंस विलियम की पत्नी महारानी केट मिडल्टन

ब्रिटेन की भावी महारानी केट मिडल्टन गर्भवती हैं. यह उनकी दूसरी संतान होगी. प्रिंस विलियम की पत्नी ने पिछले साल जुलाई में जॉर्ज नाम के बच्चे को जन्म दिया था.

प्रिंस विलियम और बेटे जॉर्ज के साथ केट मिडल्टन प्रिंस विलियम और बेटे जॉर्ज के साथ केट मिडल्टन
aajtak.in
  • लंदन,
  • 08 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

ब्रिटेन की भावी महारानी केट मिडल्टन गर्भवती हैं. यह उनकी दूसरी संतान होगी. प्रिंस विलियम की पत्नी ने पिछले साल जुलाई में जॉर्ज नाम के बच्चे को जन्म दिया था.

कैम्ब्रिज के ड्यूक और डचेज की ओर से क्लारेंस हाउस के एक बयान में कहा गया कि खबर से महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और दोनों परिवारों के सदस्य प्रसन्न हैं.

प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ट्वीट किया कि वह इस खुशखबरी से प्रसन्न हैं कि उनके (केट और प्रिंस विलियम) घर एक और नन्हा मेहमान आने वाला है. क्लारेंस हाउस ने कहा, ‘महामहिम ड्यूक और डचेज ऑफ कैम्ब्रिज यह घोषणा करने में बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं कि डचेज ऑफ कैम्ब्रिज दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement