Advertisement

19 साल बाद 'टाइटैनिक' के क्लाइमैक्स को लेकर बोलीं विंसलेट

19 साल बाद केट विंसलेट का कहना है कि फिल्म के हीरो को मरना नहीं चाहिए था.

फिल्म 'टाइटैनिक' फिल्म 'टाइटैनिक'
दीपिका शर्मा
  • लॉस एंजेलिस,
  • 03 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

साल 1997 की सुपर-डुपर हिट फिल्म 'टाइटैनिक' के आखिर में हुई हीरो जैक डॉसन की मौत पर फैन्स पिछले 19 साल से सवाल खड़े आ रहे हैं. अब इस फिल्म की हीरोइन केट विंसलेट ने भी कहा कि उसके करेक्टर को अपने लवर की जान बचा लेनी चाहिए थी.

फिल्म के एंड से फैन्स शुरू से ही नाखुश रहे, और लगभग 19 साल से भी ज्यादा वक्त से वह एक थ्योरी पेश करते आ रहे हैं, जिसके मुताबिक दरवाजे के डूबे बिना भी दोनों उसका इस्तेमाल जिंदा रहने के लिए कर सकते थे. 'एंटरटेनमेंट वीकली' के अनुसार, जब टीवी प्रेजेंटर जिमी किमेल ने केट विंसलेट से इस थ्योरी के बारे में उनकी राय पूछी, तो उन्होंने कहा, 'मैं सहमत हूं. मेरा मानना है कि जैक भी दरवाजे के उस टुकड़े पर फिट हो सकता था.'

Advertisement

टाइटैनिक की सफलता के बाद बनें सुपरस्टार
आपको बता दें कि साल 1912 में के दुःखद हादसे की बैकग्राउंड पर बनी फिल्म 'टाइटैनिक' में 'जैक-रोज' की जोड़ी के रूप में काम करने के बाद लियोनार्डो डि कैप्रियो और केट रातों रात सुपरस्टार बन गए थे. आज भी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्क्रीन कपल के रूप में उनकी चर्चा होती है.

ये था टाइटैनिक का क्लाईमैक्स
फिल्म के क्लाईमैक्स में जब जहाज डूब रहा था, जैक और रोज को लकड़ी के एक दरवाजे का टुकड़ा मिलता है. जैक की मदद से रोज उस पर चढ़ जाती है, लेकिन जब जैक उस पर चढ़ने की कोशिश करता है, तो दरवाजा डूबने लगता है. उसके बाद जैक तय करता है कि वह पानी में ही रहकर रोज की जिन्दगी बचाएगा और आखिरकार जम जाने की वजह से उसकी मौत हो जाती है.

Advertisement

जैक और रोज को लोग अभी भी करते हैं पसंद

केट विंसलेट ने जिमी किमेल के शो के दौरान कहा, 'लोग हमेशा मुझे और लियो को एक साथ देखकर बहुत खुश हो जाते हैं. जो सोचा जाए, तो बेहद खूबसूरत एहसास है. 20 साल हो गए हैं लोगों को आज भी हमें साथ देखकर अच्छा लगता है. हम इसे लेकर हंसते हैं. हम कल रात भी इसे लेकर हंस रहे थे. मैं सोच रही थी कि क्या आप यकीन कर सकते हैं कि लोग आज भी जैक और रोज के प्रति इतना ज्यादा मोहित हैं.'

SAG अवॉर्ड समारोह में दोनों दिखे साथ

गौरतलब है कि दोनों की जोड़ी को इतना ज्यादा पसंद किया जाता है कि 19 साल से वे जब भी कहीं एक साथ दिखाई देते हैं, फैन दीवानों की तरह उनके पास पहुंचने की कोशिश करते हैं. पिछले शनिवार को ही लियोनार्डो और केट को SAG अवॉर्ड समारोह में एकसाथ देखा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement