Advertisement

कटिहार-जालंधर के बीच चलेगी साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन

वापसी दिशा में स्‍पेशल रेलगाड़ी संख्‍या 05718 जालंधर शहर-कटिहार साप्‍ताहिक ट्रेन 15 जुलाई से 2 सितंबर तक प्रत्‍येक शनिवार (08 फेरे) को सुबह 01.15 बजे जलंधर शहर से प्रस्‍थान करके दूसरे दिन रविवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे कटिहार पहुंचेगी.

साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का ऐलान साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का ऐलान
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कटिहार और जालंधर शहर के बीच साप्‍ताहिक स्‍पेशल रेलगाड़ी संख्‍या 05717/05718 को चलाने का ऐलान किया है. स्‍पेशल रेलगाड़ी संख्‍या 05717 कटिहार-जालंधर शहर साप्‍ताहिक ट्रेन 13 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रत्‍येक गुरुवार (08 फेरे) को सुबह 09.00 बजे कटिहार से प्रस्‍थान करके दूसरे दिन सुबह 06.30 बजे जलंधर शहर पहुंचेगी.

वापसी दिशा में स्‍पेशल रेलगाड़ी संख्‍या 05718 जालंधर शहर-कटिहार साप्‍ताहिक ट्रेन 15 जुलाई से 2 सितंबर तक प्रत्‍येक शनिवार (08 फेरे) को सुबह 01.15 बजे जालंधर शहर से प्रस्‍थान करके दूसरे दिन रविवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे कटिहार पहुंचेगी.

Advertisement

इन स्टोशनों पर रुकेगी ट्रेन

एक वातानुकू‍लित 2 टीयर, दो वातानुकूलित 3 टीयर, पांच शयनयान, छ: सामान्‍य श्रेणी और दो विक्‍लांग अनुकूल द्वितीय श्रेणी कम सामानयान वाली साप्‍ताहिक स्‍पेशल रेलगाड़ी संख्‍या 05717/05718 कटिहार-जालंधर शहर-कटिहार मार्ग में नौगछिया, खगडिया, बेगुसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, थावे, तुम्‍कुही रोड, पंड्रोना, कप्‍तानगंज, गोरखपुर, बस्‍ती, गोंड़ा, सीतापुर छावनी, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला छावनी और लुधियाना स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement