Advertisement

अमिताभ ने दिया काटजू को जवाब कहा- 'मेरा दिमाग पूरी तरह से खाली'

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू के फेसबुक पोस्‍ट पर सुपरस्‍टार बिग बी यानी अमिताभ बच्‍चन ने करारा जवाब दिया है.

अमिताभ बच्‍चन और मार्कण्डेय काटजू अमिताभ बच्‍चन और मार्कण्डेय काटजू
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कण्डेय काटजू ने एक बार फिर ऐसी बात कही है जिस पर विवाद हो सकता है. इस बार उनके निशाने पर सुपरस्‍टार अमिताभ बच्‍चन हैं. काटजू ने दो दिन पहले फेसबुक अकाउंट पर अमिताभ बच्चन को दिमाग से खाली शख्स बताया.

महानायक अमिताभ बच्चन ने पूर्व जस्टिस मार्कण्डेय काटजू द्वारा उन्हें खाली दिमाग कहने का इस अंदाज में जवाब दिया. अभिनेता ने काटजू की टिप्पणी को लेकर पूछे जाने पर कहा, 'काटजू सही हैं, मेरा दिमाग खाली है. वह सही हैं, मेरा दिमाग खल्लास है.

Advertisement

'मैं अपने हाथ जोड़कर काटजू के सामने खड़ा हो जाऊंगा'
अमिताभ ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'हम एक ही स्कूल में पढ़े हैं. वह मेरे सीनियर थे. हमारे बीच कोई दुश्मनी नहीं है. अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनके और जस्टिस काटजू के बीच कभी कोई मुकाबला नहीं रहा. अमिताभ ने कहा कि मैं अपने हाथ जोड़कर उनके सामने खड़ा हो जाऊंगा, आखिरकार वो जज हैं.

'अमिताभ बच्‍चन ऐसे शख्‍स जिनका दिमाग खाली'
दरअसल, काटजू ने शनिवार को फेसबुक पर एक पोस्‍ट किया जिसमें उन्‍होंने अमिताभ बच्‍चन को निशाने पर लिया. काटजू ने लिखा, 'अमिताभ बच्‍चन एक ऐसे शख्‍स हैं जिनके दिमाग में शायद ही कुछ है. कुछ यूजर्स ने काटजू से ऐसा कहने की वजह पूछी, इस पर काटजू ने एक और पोस्‍ट लिखा. जस्टिस काटजू ने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा कि कार्ल मार्क्स ने धर्म को नशा बताया था लेकिन धर्म के साथ-साथ भारत में फिल्म, टीवी और मीडिया भी जनता के लिए नशे की तरह ही हैं. काटजू ने लिखा कि इन सब का ध्यान सत्ता में बैठे लोग जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने के लिए करते हैं.

Advertisement

'सोशल मीडिया पर अमिताभ देते हैं उपदेश'
काटजू ने लिखा कि आए दिन अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया और टीवी पर अच्छी बातें करते हैं और कई तरह के उपदेश देते नजर आते हैं. कई बार ये सब बड़ा अच्छा नजर आता है लेकिन पैसा मिलेगा तो कौन अच्छी बातें नहीं करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement